प्रयागराज. ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को परेशानी होती है. उस दौरान टाइम पास करना मुश्किल होता है. बच्चे भी बैठे-बैठे परेशान करने लगते हैं. ऐसे यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने प्रयागराज स्टेशन पर खास इंतजाम किए जा रहे हैं. प्लेटफॉर्म 6 में उत्तर मध्य रेलवे का पहला गेमिंग जोन शुरू किया जा रहा है. यह गेमिंग जोन हाई-एंड गेमिंग वीआर क्रिकेट बॉक्स, मोशन थिएटर, पीसी गेम्स, आर्केड गेम्स, जंगल सफारी, एयर हॉकी और वीआर गेम्स से लैस होगा. यात्री क्लासिक से लेकर आधुनिक आर्केड गेम्स तक कई तरह के खेलों का मजा ले सकते हैं. यह गेमिंग 2025 जनवरी से शुरू हो जाएगा.
प्रयागराज जंक्शन पर गेमिंग ज़ोन यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएगा. गेमिंग ज़ोन चौबीस घंटे खुला रहेगा. यानी जब भी यात्री स्टेशन पहुंचे तो टाइम पास करने के लिए गेम खेल सकते हैं. यात्री निर्धारित शुल्क पर टिकट खरीदकर इसका उपयोग कर सकेंगे. इसका शुल्क ज्यादा नहीं रखा जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा यात्री इसका फायदा उठा सकें. यह गेमिंग जोन मॉल में बने गेमिंग जोन की तर्ज पर बनाया जाएगा. यह पहल यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के िलए किए जा रहे हैं. भारतीय रेलवे के अनुसार इस तरह की सुविधा इस स्टेशन में शुरू की जा रही है. सफल होने के बाद अन्य स्टेशनों पर गेमिंग जोन बनाया जाएगा.
प्रयागराज जंक्शन पर एग्जीक्यूटिव लाउंज और स्लीपिंग पॉड्स जैसी शानदार सुविधाएं पहले ही उपलब्ध करायी जा चुकीं हैं. उत्तर मध्य रेलवे के पहले गेमिंग जॉन के लिए निविदा और एग्रीमेन्ट प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है. दिसंबर में इसे तैयार कर िलया जाएगा और जनवरी में पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा. जिससे कुंभ में आने वाले श्रद्धालु भी इसका लाभ ले सकें. भारतीय रेलवे कुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए प्रयास कर रहा है.
Tags: Indian railway, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 20:52 IST