हैदराबाद: आप जब भी सड़क पर चलते हैं, तो कभी-कभी ऐसी चीजें दिखाई देती हैं जिनकी उम्मीद नहीं होती. ऐसा ही एक वाकया 18 नवंबर को हुआ, जब लाइनमैन सतीश यादव को एक बैग सड़क पर पड़ा हुआ दिखाई दिया. ये घटना उस वक्त हुई जब सतीश यादव अपने नियमित कर्तव्यों को पूरा करके घर लौट रहे थे. लालागुडा इलाके में हुए इस वाकये ने न केवल सतीश यादव की ईमानदारी को उजागर किया, बल्कि समाज को भी ईमानदारी और जिम्मेदारी का एक बड़ा संदेश दिया.
बैग में क्या था?
सतीश यादव उस दिन अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद लालागुडा के पास से गुजर रहे थे, जब अचानक एक मोटरसाइकिल उनके पास से तेजी से निकल गई और एक बैग सड़क पर गिर गया. सतीश यादव ने तुरंत ही बैग को उठाया और आसपास के लोगों से उस मोटरसाइकिल सवार को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह आदमी जल्दी ही वहां से निकल चुका था.
बैग खोलने पर क्या हुआ?
सतीश यादव ने बैग खोलते ही पाया कि उसमें करीब दो लाख रुपये नकद थे. इस unexpected स्थिति में वह थोड़े डर गए, क्योंकि इतनी बड़ी रकम का मिलना सामान्य नहीं था. लेकिन उन्होंने किसी भी लालच में आकर पैसे नहीं रखे और तुरंत सही कदम उठाया. उन्होंने वह बैग पकड़कर पास के लालागुडा पुलिस स्टेशन में जाकर सौंप दिया.
पुलिस की सराहना
पुलिस स्टेशन पहुंचने पर सतीश यादव की ईमानदारी की तारीफ की गई. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के कृत्य से समाज में ईमानदारी और जिम्मेदारी का संदेश जाता है. उन्होंने सतीश को सराहा और कहा कि उनकी यह पहल हमें यह बताती है कि अगर हम सही रास्ते पर चलें, तो हमारी ईमानदारी और अच्छे काम समाज को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. पुलिस का मानना है कि अगर समाज में हर कोई इस तरह के सकारात्मक कदम उठाए, तो यह समाज के मूल्यों को मजबूत करने का एक बेहतरीन तरीका साबित होगा
Tags: Ajab Gajab, Hyderabad, Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 15:16 IST