ईरान के परमाणु ठिकानों पर इजरायल का प्रहार, उधर गजा में नेतन्याहू के जुर्म पर एक्शन में अमेरिका
/
/
/
ईरान के परमाणु ठिकानों पर इजरायल का प्रहार, उधर गजा में नेतन्याहू के जुर्म पर एक्शन में अमेरिका
ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार चरम पर बना हुआ है. दोनों मुल्क एक-दूसरे को खत्म करने की बात कर रहे हैं. इस बीच इजरायल ने ईरान के कई परमाणु ठिकानों पर प्रहार किया है. इस प्रहार से ईरान तिलमिलाया हुआ है. इस संदर्भ में इजरायल ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनकी ट्रंप से बात हुई है और दोनों देश ईरानी की धमकी को लेकर चिंतित हैं. हम अमेरिका के साथ मिलकर ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि 26 अक्टूबर के हमले में ईरान के परमाणु प्रोग्राम पर बड़ा चोट किया था.
इस बीच अमेरिका नेतन्याहू की मनमानी से भी खुश नहीं है. पिछले दिनों गाजा में आम लोगों के खिलाफ इजरायली कार्रवाई को लेकर अमेरिका चिंतित है. उसने वेस्ट बैंक में काम कर रहे छह ठिकानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. गाजा में इजरायली हमले में आम लोगों की संपत्ति को भी भारी नुकसान हुआ है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा है कि इजरायल इस क्षेत्र शांति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 06:39 IST