दिसंबर माह में बर्फबारी के आसार
देहरादून : उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है और आने वाले सप्ताह तक बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, राज्य में फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव ज्यादा नहीं है. यही कारण है कि पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक आसमान साफ रहेगा. हालांकि, सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ने लगी है.
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 25-26 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में न्यूनतम तापमान 4-5 डिग्री और अधिकतम 15-16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. तापमान में गिरावट के बावजूद अभी तक बर्फबारी का इंतजार करना होगा.
कब होगी उत्तराखंड में बर्फबारी ?
मौसम विभाग के मुताबिक, 15 दिसंबर के आसपास पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में सक्रिय हो सकता है, जिससे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना बनेगी. निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इस समय पश्चिमी विक्षोभ का असर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में दिखाई दे रहा है. उत्तराखंड में इसका प्रभाव 1-2 दिसंबर के बीच बादलों के रूप में देखने को मिल सकता है, लेकिन बारिश या बर्फबारी की आशंका कम है.
बारिश में गिरावट… बर्फबारी पर पड़ा सीधा असर
मौजूदा समय में बारिश की कमी दर्ज की गई है, जिसका असर सीधा बर्फबारी पर पड़ता है. मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक, ठंड और बर्फबारी तभी तेज होगी, जब बारिश अच्छी होगी. जनवरी और फरवरी के महीनों में ठंड का प्रभाव अधिक होता है और तापमान न्यूनतम स्तर पर पहुंचता है.
पर्यटकों को करना होगा इंतजार
उत्तराखंड अपनी बर्फीली वादियों के लिए देशभर में मशहूर है. हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने आते हैं. हालांकि, फिलहाल उन्हें इंतज़ार करना पड़ेगा. उम्मीद है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह के बाद राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की चादर बिछ सकती है. आने वाले सप्ताह तक उत्तराखंड का मौसम शुष्क रहेगा. ठंड के बावजूद बर्फबारी का इंतज़ार लोगों को करना होगा. ऐसे में पर्यटक और स्थानीय लोग 15 दिसंबर के बाद की संभावनाओं पर नज़र बनाए रखें.
Tags: Dehradun news, Local18, Uttarakhand news, Uttarakhand snowfall, Weather Update
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 16:57 IST