देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) में इन दिनों सूखी ठंड पड़ रही है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते पर्वतीय इलाकों में पहले से ज्यादा ठंड बढ़ गई है. बद्रीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है क्योंकि यहां का तापमान लुढ़ककर शून्य से नीचे जा पहुंचा है. तापमान के इतने कम होने से बद्रीनाथ धाम के पास बहने वाली इंद्रधारा भी जम चुकी है. लगातार धीरे-धीरे उत्तराखंड के तापमान में कमी आ रही है. कहीं लोग गुनगुनी धूप का मजा ले रहे हैं, तो कहीं घना कोहरा परेशान कर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कुछ हिस्सों में आज यानी 23 नवंबर को भी घना कोहरा पड़ने की संभावना है.
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार, 23 नवंबर को उत्तराखंड के तमाम जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन राज्य के दो जनपदों में घना कोहरा भी छाए रहने का अनुमान है. हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद के कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा लोगों को परेशान कर सकता है. मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा होने से गाड़ी ड्राइव करने वालों को परेशानी होने लगती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 23 नवंबर यानी शनिवार को उत्तराखंड के तमाम जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा. देहरादून का मौसम भी साफ और शुष्क बना रहेगा. राज्य में बारिश होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है.
जानें क्या रही तापमान की स्थिति?
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, नई टिहरी का अधिकतम तापमान 16.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शुक्रवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 74 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक है.
पिछले 10 साल का टूटा रिकॉर्ड
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि बीती 21 नवंबर की रात को राजधानी का अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया. इस तरह पिछले 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया है क्योंकि यह नवंबर महीने का सबसे कम तापमान है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में तापमान में और कमी देखी जाएगी. नैनीताल, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, चमोली में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं.
Tags: Local18, Uttarakhand news, Uttarakhand weather, Uttarakhand Weather Alert
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 09:22 IST