महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही उद्धव ठाकरे की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना यूबीटी एक अहम विधायक की तबीयत बिगड़ गई है। उद्धव ठाकरे गुट के विधायक महेश सावंत को सीने में दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट किया गया हैष जानकारी के मुताबिक, महेश सावंत की एंजायोग्राफ़ी की गई जिसमें ब्लॉकेज निकलने की खबर है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महेश सावंत ने शिवसेना यूबीटी की ओर से माहिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। इस सीट पर उन्होंने शिवसेना के सदा सरवणकर और राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को चुनाव हराया था। महेश सावंत को चुनाव में 50,213 वोट हासिल हुए थे। वहीं दूसरे नंबर पर सदा सरवणकर रहे जिनको 48,897 वोट मिले और अमित ठाकरे तीसरे नंबर पर रहे 33,062 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।