हाइलाइट्स
कटेहरी उपचुनाव में वोटिंग से ठीक पहले गरमाई सियासत समाजवादी पार्टी ने पुलिस प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप सपा सांसद ने कहा लाल पर्ची देकर वोटर्स को डरा रही पुलिस
अंबेडकरनगर. अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव में बुधवार यानी 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां भी मंगलवार को रवाना हो रही हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी की तरफ से पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक लालजी वर्मा का आरोप है कि पुलिस मुस्लिम, कुर्मी और यादव मतदाताओं को लाल पर्ची देकर डरा रही है. साथ ही उन्होंने अपना गनर भी लौटा दिया है.
बता दें कि कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रत्याशी है. यह सीट लालजी वर्मा के सांसद बनने के बाद इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई है. पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में लालजी वर्मा ने आरोप लगाया है कि उपचुनाव में पुलिस द्वारा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है. उन्होंने लाल पर्चा देकर मतदान से वंचित किया जा रहा है. खासकर मुस्लिम, कुमरी और यादव वोटरों पर दबाव डाला जा रहा है. यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए घातक है.
सांसद ने गनर भी लौटाया
सांसद ने पत्र में आगे लिखा है कि मुझे विश्वास था कि आप इस पर अंकुश लगाएंगे, लेकिन आपके द्वारा बीजेपी को लाभ पहुंचाने के लिए भय पैदा किया जा रहा है. खासकर अल्पसंख्यक मतदाताओं को डराया जा रहा है, ताकि वे वोट न डाल पाएं। अपेक्षा है कि आप इस पर अंकुश लगाएंगे ताकि लोग निर्भीक होकर मतदान कर सकें। साथ ही उन्होंने लिखा है कि मुझे सुरक्षा के लिए अतिरिक्त गनर मुहैया कराने की पेशकश की गई थी, लेकिन मुझे आवश्यकता नही. मैं मौजूदा गनर भी लौटा रहा हूं, क्योंकि पुलिस के ऊपर से भरोसा समाप्त हो गया है.
ये है मामला
दरअसल, समाजवादी पार्टी का प्रशासन पर आरोप है कि मुस्लिम बाहुल्य इलाको में पुलिस लाल पर्ची बांटकर भय का माहौल पैदा कर रही है. सपा जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने कहा कि अल्पसंख्यक बाहुल्य गांव में लोगों को लाल पर्ची दी जा रही है. बूथ अध्यक्षों को बुलाया जा रहा है. जिला प्रशासन चुनाव लड़ रहा है. जबकि पुलिस का कहना है कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 168 के तहत लाल पर्ची दी गयी है, ताकि असामाजिक तत्वों को दूर रखते हुए चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जा सके.
Tags: Ambedkarnagar News, Assembly by election, UP latest news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 13:44 IST