Bear Video: एक और भालू के बच्चे का कनस्तर में फंसा सिर, वन विभाग ने इस तरह किया रेस्क्यू
वन विभाग की टीम ने किसी तरह भालू के बच्चे का सिर कनस्तर से बाहर निकाला.
चमोली. उत्तराखंड के चमोली जनपद के जोशीमठ क्षेत्र में भालूओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन पहले जोशीमठ परसारी गांव में एक भालू का सिर कनस्तर में फंसने का वीडियो सामने आया था. वहीं अब नगर क्षेत्र के आबादी वाले इलाके न्यू रवि ग्राम गढ़वाल स्काउट सेना क्षेत्र से सामने आया है. इलाके में मादा भालू और उसका बच्चा धमा-चौकड़ी मचा रहे थे. इस दौरान भालू के बच्चे का सिर कनस्तर में फंस गया. बच्चे का सिर कनस्तर में फंसा देखकर मादा भालू आक्रामक हो गई और आसपास ही घूमती नजर आई. वन विभाग की टीम ने किसी तरह बच्चे का सिर कनस्तर से बाहर निकाला.
मिली जानकारी के अनुसार, न्यू रवि ग्राम गढ़वाल स्काउट सेना क्षेत्र में एक मादा भालू और उसके बच्चे के सेना के बैरकों के पास धमा-चौकड़ी मचाने की सूचना मिली. नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ के निर्देश पर जोशीमठ क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी गौरव नेगी द्वारा एक स्पेशल टीम गठित की गई. टीम फौरन मौके पर पहुंची. वहां जाकर देखा कि भालू के बच्चे का मुंह कनस्तर में फंस गया है. मादा भालू भी बच्चे के पास ही दिखी. वह आक्रामक हो रही थी. इसको देखते हुए नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की क्यूआरटी रेस्क्यू टीम के प्रभारी बीएस गुंसाई के साथ पार्क कर्मियों ने गुरुवार मध्य रात्रि से लगातार भालू प्रभावित न्यू रवि ग्राम सेना कालोनी में डेरा जमाए रखा और किसी तरह जान जोखिम में डालकर वन कर्मियों द्वारा इस भालू के बच्चे का सफल रेस्क्यू किया. शुक्रवार सुबह उजाला होने पर टीम ने इस मादा भालू के बच्चे को जाल की मदद से पकड़कर आजाद कर दिया.
सूचना मिलते ही वन विभाग ने संभाला मोर्चा
नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन दारोगा बीएस गुंसाई ने बताया कि वन कर्मियों की टीम सूचना मिलने के बाद से इस भालू प्रभावित क्षेत्र में मोर्चा संभाले हुए थी. मादा भालू के आक्रामक होने के चलते सेना के इस कैंप से भालू के बच्चे को कनस्तर से हटाना बहुत मुश्किल हो गया था, लेकिन टीम द्वारा सूझबूझ से काम लेते हुए आखिरकार मादा भालू के बच्चे को जाल के सहारे पकड़कर सुरक्षित ढंग से सेफ जगह पर आजाद कर दिया है. जिसके बाद पार्क के रेस्क्यू कर्मियों ने राहत की सांस ली.
Tags: Chamoli News, Local18, Uttarakhand news, Viral video
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 09:57 IST