नई दिल्ली. नयनतारा और धनुष दोनों ही काफी समय से सुर्खियों में छाए हुए हैं. बीते दिनों श्रुति हासन और ऐश्वर्या राजेश जैसी कई साउथ एक्ट्रेस ने नयनतारा के ओपन लेटर पर रिएक्ट किया था. शनिवार को नयनतारा ने धनुष को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. इंडस्ट्री में दोनों ही एक्टर इन दिनों चर्चा में हैं. अब उनकी डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ को रिलीज पर को लेकर भी खूब विवाद हो रहा है. इस बीच जाह्नवी कपूर एक्ट्रेस के सपोर्ट में आई हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने साउथ स्टार नयनतारा की खुलकर तारीफ की और कहा कि वह अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक साहसी महिला भी हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री “नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल” की तारीक करते ही पोस्ट शेयर की है.
पोस्ट जाहिर कर जाहिर किया सपोर्ट
नेटफ्लिक्स की पोस्ट को शेयर करते हुए जाह्नवी कपूर ने लिखा, ‘एक सशक्त महिला को मजबूत बनते देखने से कई लोगों को प्रेरणा मिलती है. इससे बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता. डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ का प्रीमियर 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर किया गया है. यह नयनतारा के करियर और पर्सनल लाइफ मे आने वाली चुनौतियों पर बात करती है, जिसमें विग्नेश शिवन के साथ उनकी प्रेम कहानी भी शामिल है, जो ‘नानम राउडी धान’ के सेट पर पनपी थी.
(फोटो साभार:instagram@janhvikapoor)
ओपने लेटर में सुनाई थी खरी खोटी
जाह्नवी का यह पोस्ट नयनतारा और धनुष के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच आया है. 16 नवंबर को नयनतारा ने अपने ऑफिशियली इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ओपन लेटर शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने अपने को-स्टार धनुष को संबोधित करते हुए लंबे समय से चली आ रही शिकायतों का खुलासा किया, जो दोनों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बारे में बात करता है, अपनी इस पोस्ट में ‘जवान’ एक्ट्रेस ने धनुष पर उन अभिनेताओं से ईर्ष्या करने का आरोप लगाया जो अपनी कोशिशों से इस इंडस्ट्री में जगह बनाने में लगे हैं.
बता दें कि नयनतारा ने धनुष पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा था, ‘जैसे वह पब्लिकली दोस्ताना और पॉजिटिव से भरे नजर आते है, असल जिंदगी में वह बिल्कुल विपरीत हैं, नयनतारा ने कहा कि वह अपना मुखौटा हटाएं, और दिखावा करना बंद करें.’16 नवंबर को ‘जवान’ एक्ट्रेस का ये पोस्ट काफी वायरल हुआ था.
Tags: Bollywood actress, Dhanush Movie, Janhvi Kapoor
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 12:14 IST