भोपाल में जर्रर सड़कों के कारण धूल-मिट्टी उड़ती रहती है.
भोपाल: देश में ठंड और कोहरे का असर लगातार बढ़ता देखने को मिल रहा है. वहीं हवा के स्तर में भी गिरावट देखी जा रही है. बता दें, देश की राजधानी दिल्ली की तरह ही मध्य प्रदेश की हवा भी दिवाली के बाद से खराब होती जा रही है. खराब हवा और प्रदूषण के कारण लोगों ने मॉर्निंग वॉक तक बंद कर दी है. ग्वालियर, भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों की हवा का स्तर दिन प्रति दिन खराब होता जा रहा है.
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश के पांच बड़े जिलों की बात करें तो मंगलवार को प्रदेश में ग्वालियर जिले की हवा सबसे खराब रही है. यहां के सिटी सेंटर का एक्यूआई लेवल 329 दर्ज हुआ. इसके अलावा राजधानी भोपाल का एक्यूआई 290 रहा. अन्य बड़े जिलों की बात करें तो इंदौर में 246, उज्जैन में 219 और जबलपुर में 154 दर्ज हुई.
दिल्ली में एयर क्वालिटी 460 के पार
मंगलवार को नई दिल्ली की एयर क्वालिटी पहले से ही बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई. यहां कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के मुताबिक की हवा एयर क्वालिटी इंडेक्स में डीपीसीसी इलाके में 499 रिकॉर्ड हुआ.
राजधानी भोपाल का भी बुरा हाल
वहीं इस समय मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का हाल भी बेहद बुरा है. यहां हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसका मुख्य कारण आसपास के इलाकों में पराली जलाना और मेट्रो व सड़क निर्माण कार्य भी है. जर्रर सड़कों से निकलने वाली धूल-मिट्टी की वजह से भी यहां का हाल बुरा बना हुआ है.
सुबह की सैर पर लगी रोक
प्रदेश में लगातार हवा के गिरते स्तर और बढ़ते प्रदूषण के कारण अधिकतर लोगों ने सुबह की सैर पर जाना छोड़ दिया है. खराब हवा के चलते सांस से जुड़ी कई तरह की समस्याएं देखने को मिल रही है.
Tags: Bhopal news, Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 14:34 IST