भोपाल. 22 साल पहले हुए गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) मध्य प्रदेश में टैक्स-फ्री हो गई है. इसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि साबरमती रिपोर्ट अच्छी फिल्म है. इसे प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें. जिस वक्त की घटना पर यह फिल्म बनी है, वह एक काला अध्याय है. इस फिल्म को देखने से दूध का दूध-पानी का पानी होना चाहिए. वोटों की राजनीति के लिए गंदा खेल खेला गया. हमारे प्रधानमंत्री ने उस समय के मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात की इज्जत बचाई, देश की इज्जत बचाई थी. यह सच सामने आना ही चाहिए. सीएम यादव ने कहा कि मैं इस फिल्म को देखने जाऊंगा, हमारे सांसद-विधायक भी देखने जाएंगे. दूसरी ओर, इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है.
द साबरमती रिपोर्ट को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस ने जनता तक सच पहुंचने से रोका. कांग्रेस और विपक्ष ने साबरमती के पीड़ितों को न्याय नहीं मिलने दिया. इस फिल्म से सच सामने लाया गया है. कांग्रेस ने गलत तथ्यों से गुजरात को बदनाम किया. उन्होंने कहा कि वे कार्यकर्ताओं और जनता के साथ जल्द ही फिल्म को देखेंगे. दूसरी ओर, फिल्म को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिन लोगो ने हिंदू भाइयों को भड़काकर, ये जुर्म करवाया उनकी हालत क्या है. उन लोगों से पूछ लीजिए जो गोधरा कांड में प्रताड़ित हुए, अनाथ हुए. जिनका पुनर्वास भी नहीं हुआ. फिल्म देखना ही है तो जंगल सत्याग्रह पर फिल्म बनी है, उसे देखिए. बैतूल में ही शूट हुई है. परसों ही रिलीज हुई है.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 17:00 IST