हाइलाइट्स
खुद के घर में ही चोरी करने वाले नमालिग़ को पुलिस ने किया अरेस्ट मां की तहरीर के बाद पुलिस ने बेटे और उसके चार दोस्तों को भेजा जेल दुप्प्लिकते चाबी से घर की आलमीरा में रखे नदी और गहनों को चुराया
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग ने अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर खुद के ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने नाबालिग और उसके दोस्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दो दोस्तों पर पहले से ही गैंगस्टर के 3-3 मामले दर्ज हैं. मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया.
पूरा मामला अमीनाबाद थाना क्षेत्र के हीवेट रोड है. 16 नवंबर को एक महिला ने घर में चोरी का मामला दर्ज कराया था. घर की अलमारी से 11 लाख के ज़ेवर और नगदी चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई थी. महिला ने अपने नाबालिग बेटे और उसके दोस्तों पर चोरी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. महिला का कहना था कि घर की अलमारी की डुप्लीकेट चाबी बनवाकर बेटे और उसके दोस्तों ने चोरी की थी.
दो आरोपियों पर दर्ज हैं गैंगस्टर के मुकदमे
जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता के नाबालिग बेटे समेत राज उर्फ़ गोलू, ओसामा, सलीम सिद्दीकी और शफ़त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जांच मे सलीम सिद्दीकी और शफ़त के नाम सामने आने के बाद गिरफ़्तारी हुई. ओसामा और शफ़त पर ठाकुरगंज थाने से गैंगस्टर एक्ट समेत 3-3 मुक़दमे दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने चुराए गए गहनों को गला कर सोना हासिल कर लिया था. इसके बाद आलमारी में गहनों के डुप्लीकेट रख दिए थे. पुलिस ने आरोपियों से 1 लाख 69 हज़ार रुपए और 69 ग्राम सोना बरामद किया है.
रैपिडों बुक कर बुलवाया चाबी बनाने वाले को
पुलिस के मुताबिक 18 अक्टूबर को महिला परिजनों के साथ जालौन गई थी. घर पर 17 साल का बेटा अकेला था. आरोप है कि मां की गैर मौजूदगी में बेटे ने अपने छार दोस्तों के साथ घर में चोरी का प्लान बनाया. इसके लिए रैपिडो बुक कर चाबी बनवाने वाले को बुलाया गया. आलमारी की नकली चाबी बनवाकर नगदी और जेवर पर हाथ साफ कर दिए.
Tags: Lucknow news, UP latest news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 14:51 IST