सूरत के चौक बाजार थाना क्षेत्र के पारस सोसायटी में एक युवक की हत्या की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हत्या का मामला दर्ज किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, मृतक और आरोपियों के बीच मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद दोस्तों ने ही अपने दोस्त की हत्या कर दी.
17 नवंबर को हुई थी हत्या
यह घटना 17 नवंबर 2024 को दोपहर करीब 2 बजे हुई. मृतक का नाम सुजल वटुकिया है, जिसे तीन अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से वार कर मार डाला. सूचना मिलते ही चौक बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की. हत्या के मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अपने मुखबिरों के नेटवर्क को सक्रिय किया. सूरत क्राइम ब्रांच की टीम को भी जांच में शामिल किया गया. इसी बीच, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी भरूच रेलवे स्टेशन पर हैं. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को वहां से पकड़ लिया.
भरूच रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तारी
सूरत के डीसीपी पिनाकिन परमार ने बताया कि आरोपी चौक बाजार से सूरत रेलवे स्टेशन पहुंचा और वडोदरा जाने वाली ट्रेन में सवार हो गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने भरूच एलसीबी से संपर्क किया. भरूच एलसीबी की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आर्यन टेलर और दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
डीसीपी परमार ने जानकारी दी कि मुख्य आरोपी आर्यन टेलर पर पहले भी रांदेर और अमरोली पुलिस स्टेशनों में चोरी के मामले दर्ज हैं. वहीं, एक नाबालिग आरोपी को पहले भावनगर उमराला पुलिस स्टेशन में मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. दूसरा नाबालिग मोबाइल चोरी और अन्य चोरी के मामलों में अडाजण पुलिस स्टेशन में पकड़ा गया था.
मोबाइल फोन बना हत्या की वजह
पुलिस पूछताछ में पता चला कि सुजल और आरोपी आपस में अच्छे दोस्त थे. घटना वाले दिन दोपहर में सभी सुजल के घर पर एकत्र हुए थे. इस दौरान एक आरोपी का मोबाइल फोन सुजल के कमरे में छूट गया. सुजल ने कमरा बंद कर दिया और कहीं चला गया. आर्यन ने सुजल से फोन मांगा, लेकिन जब सुजल देर से घर आया, तो दोनों में झगड़ा हो गया. यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि आर्यन और अन्य ने मिलकर धारदार हथियार से सुजल की हत्या कर दी.
Tags: Crime News, Gujarat, Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 11:57 IST