बल्लभगढ़ में ऑटो हड़ताल, यात्रियों को हो रही परेशानी.
Faridabad News: बल्लभगढ़ में ऑटो चालक की हड़ताल ने यात्रियों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. अस्पताल जाने या काम पर जाने ...अधिक पढ़ें
- News18 Haryana
- Last Updated : November 23, 2024, 19:50 IST
फरीदाबाद. बल्लभगढ़ में ऑटो चालक की हड़ताल ने यात्रियों को गंभीर समस्याओं में डाल दिया है. जिन लोगों को काम पर जाना है या अस्पताल जाना है, वे लंबे समय से परेशान हैं. ऑटो नहीं मिलने के कारण लोग एक घंटे से खड़े हैं, लेकिन फिर भी कोई वाहन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. हालांकि, बस सेवा चालू है, लेकिन वह काफी देर में आती है और सभी स्थानों तक नहीं जाती.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी और समस्या
स्थानीय निवासी ब्यूटी ने Local18 को बताया कि वह डेढ़ घंटे से ऑटो के लिए खड़ी हैं, लेकिन अब तक ऑटो नहीं मिला है. यह स्थिति उन्हें काफी असहज बना रही है. इसके अलावा, राजकुमार ने अपनी परेशानी साझा करते हुए बताया कि वह पलवल से बल्लभगढ़ आकर 1 घंटे से खड़ा है, लेकिन कोई ऑटो नहीं मिल रहा है. उन्हें 3 नंबर ESI अस्पताल जाना है, और इस कारण उन्हें बहुत कठिनाई हो रही है.
अस्पताल जाने में मुश्किलें
एक अन्य यात्री अरविंद शर्मा ने भी अपनी कठिनाई साझा की. उन्होंने बताया कि उन्हें ESI अस्पताल जाना है, लेकिन ऑटो नहीं मिल रहा है. वह आधे घंटे से खड़े हैं और इस समय में कोई राहत नहीं मिली है. यात्रियों की परेशानी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, और यह हड़ताल आम जनता के लिए एक बड़ी समस्या बन चुकी है.
सिलाई सीखने जा रहे पंकज भी परेशान
पंकज अग्रवाल, जो बल्लभगढ़ के निवासी हैं, ने बताया कि वह सिलाई सीखने जा रहे हैं, लेकिन 15 मिनट से ज्यादा समय हो चुका है, और कोई ऑटो नहीं मिल रहा है. उन्हें भी अपनी मंजिल तक पहुंचने में काफी दिक्कत हो रही है.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Auto News, Faridabad News, Haryana news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 19:50 IST