हैदराबाद: तेलंगाना में ऑटो चालक संघ संयुक्त कार्रवाई समिति ने 7 दिसंबर को राज्यव्यापी हड़ताल का आह्वान किया। जेएसी के प्रतिनिधियों का आरोप है कि महालक्ष्मी योजना के लागू होने से उनकी आजीविका बुरी तरह प्रभावित हुई है. बता दें कि तेलंगाना में महिलाएं महालक्ष्मी योजना के तहत फ्री बस यात्राएं कर रही हैं. ऐसे में ऑटो और टैक्सी चालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.
लोकल 18 से ऑटो चालक रमन्ना कुमारा ने बात की. उन्होंने बताया कि जब से सरकार ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस योजना शुरू हुई है, तब से हमारे रोजी रोटी पर बहुत ज्यादा बुरा असर पड़ा है. सुबह से ऑटो खड़ी रहती है, सवारी नहीं मिलती है. पूरे दिन में 2 से 3 सवारी मिल जाए तो बहुत बड़ी बात है.
सरकार ने पेट पर मारने का किया है काम
रमन्ना ने आगे कहा कि पिछली सरकार में ही ठीक था. इस सरकार ने हमारे पेट पर लात मारने का किया है. वहीं दूसरे ऑटो चालक मूसा ने बताता कि धंधा पानी अब चौपट हो गया, कुछ काम नही हो रहा है. गाड़ी खड़ी रहती है, घर चलना मुश्किल हो रहा है.
ऑनलाइन राइड से मिली है थोड़ा मदद
ऑटो चालकों का कहना है कि सवारी मिल नहीं रही है. ऐसे में अब ऑनलाइन राइड ही एक विकल्प बचा हुआ है, जिससे थोड़ी बहुत कमाई होती है. इसमें भी कमीशन देना पड़ता है, जिससे कुछ ही पैसे मिल पाते है. हालांकि, जब पहले ऑटो सवारी मिलती थी तो अच्छी कमाई होती थी.
मांग नहीं पूरी हुई तो करेंगी हड़ताल
ऑटो चालकों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं पूरी हुई तो वें लोग हड़ताल करेंगे.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 16:01 IST