बेंगलुरु को स्टार्टअप्स का शहर भी कहा जाता है। यहां स्टार्टअप्स को बहुत ज्यादा प्रोमोट किया जाता है। कई बड़ी कंपनियां और कई स्टार्टअप्स ने यहां से अपनी शुरुआत की और आज वे भारतीय बाजारों पर राज कर रहे हैं। अब इस स्टार्टअप वाले शहर में एक ऑटो वाले ने भी अपना स्टार्टअप शुरू किया है। लेकिन हर स्टार्टअप की तरह इस ऑटो वाले को भी अपने स्टार्टअप के लिए फंड की जरूरत है। अब फंड जुटाने के लिए ऑटो ड्राइवर ने जुगाड़ लगाकर लोगों से बिना कुछ कहे फंड जुटाने का शानदार आइडिया खोज निकाला है।
फंड जुटाने के लिए ऑटो वाले ने लगाया गजब का जुगाड़
दरअसल, ऑटो वाले ने अपने स्टार्टअप के लिए फंड जुटाने को लेकर अपने ऑटो की ड्राइवर वाली सीट के पीछे एक पोस्टर चस्पा कर रखा है। जिससे पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स का ध्यान उनके सामने लगे पोस्टर पर एक बार जरूर जाए। पोस्टर में ऑटो ड्राइवर ने अपने बारे में बताते हुए लिखा है कि, "उसका नाम सैमुअल क्रिस्टी है, वह ग्रेजुएट है और उसके पास एक स्टार्टअप आइडिया है। जिसके लिए वह फंड जुटा रहा है। अगर आप उसके स्टार्टअप में इंटरेस्टेड हैं तो कृपया उससे बात करें।"
लोगों को पसंद आया ऑटो वाले का यह अनोखा आइडिया
ऐसे में ऑटो वाले के उस पोस्टर की फोटो खींचकर एक यूजर ने सोशल साइट रेडिट पर पोस्ट कर दिया। जो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस पोस्ट को रेडिट पर EconomyUpbeat6876 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे देखने के बाद लोगों को यूनिक ऑटो वाले का अपने स्टार्टअप के लिए फंड जुटाने का यह आइडिया बहुत पसंद आया। कई लोगों का यह भी मानना है कि उसके इस तरीके से उस जल्द ही कोई ना कोई इंवेस्टर मिल जाएगा। वहीं, कई लोगों ने तो कमेंट सेक्शन में यह भी कहा कि इस ऑटो वाले को शार्क टैंक में जाना चाहिए। ऐसे ही कई अन्य यूजर्स हैं जो कमेंट सेक्शन में ऑटो ड्राइवर के इस शानदार आइडिया की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
ऑटो वाले की तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल
ये भी पढ़ें:
'ये काम छोड़ दो भाई', जब स्कैमर ने ठगी के लिए पुलिस को ही कर दिया कॉल, आगे जो हुआ Video में देखें
गजब की क्रिएटिविटी! लकड़ी पर बनाई ऐसी कलाकृति कि एक साथ नजर आने लगे भारत के 4 फेमस टीचर