नई दिल्ली. आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky ponting) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में मेजबान टीम की 3 -1 से जीत की अपनी भविष्यवाणी को दोहराया है. रोहित पिता बनने के कारण पहले टेस्ट से बाहर है जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे. पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा है कि आस्ट्रेलिया यह सीरीज 3 -1 से जीतेगा.
उन्होंने कहा ,‘‘ मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को रन बनाने होंगे. आस्ट्रेलिया की गेंदबाजी बहुत अच्छी है लिहाजा मैं अपनी भविष्यवाणी पर कायम हूं. भारत को पता है कि पर्थ टेस्ट में उसकी टीम क्या होगी. उसे पता था कि रोहित इस टेस्ट में नहीं खेलेंगे. यह भी पता था कि बुमराह कप्तान होंगे. उन्हें पता था कि किन कमियों को पूरा करना है. टीम संतुलित लग रही है.’’
पोंटिंग ने उम्मीद जताई कि इस बार उनका कयास सही साबित होगा. उन्होंने कहा ,‘‘ पिछली बार सनी (गावस्कर) सही साबित हुआ था लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस बार रवि (शास्त्री) सही साबित नहीं होंगे. मैं अभी भी कहूंगा कि आस्ट्रेलिया 3 -1 से जीतेगा.’’
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आस्ट्रेलिया के लिये सर्वाधिक रन बना चुके पोंटिंग का मानना है कि न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज में मिली हार के बावजूद भारतीय टीम काफी संतुलित है. भारत ने आस्ट्रेलिया को पिछली चार टेस्ट सीरीज में हराया है. पिछली बार 2020 -21 सीरीज में एडीलेड टेस्ट में भारत के 36 रन पर आउट होने के बाद उन्होंने सुनील गावस्कर से बातचीत में आस्ट्रेलिया की 2-1 से जीत का कयास लगाया था जो गलत साबित हुआ. दूसरा टेस्ट छह दिसंबर से शुरू होगा जो दिन रात का मैच होगा.
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Ricky ponting
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 17:27 IST