सिडनी. भारतीय पुरुष टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. टीम इंडिया को 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलना है. यह सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए बेहद अहम है. भारत की महिला टीम भी ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज के पहले मेजबान टीम को जोरदार झटका लगा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली चोटिल हो गई है और उनके आगामी सीरीज के खेलने पर सवाल खड़ा हो गया है.
भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर पर वनडे सीरीज खेलने वाली है. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली बाएं घुटने की चोट के कारण महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के बचे हुए मैचों से बाहर हो गई हैं. उनका भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में उनका खेलना संदिग्ध है. सिडनी सिक्सर्स ने शनिवार को कहा कि पहले से ही अक्टूबर में टी20 विश्व कप के दौरान लगी पैर की चोट से जूझ रही हीली टूर्नामेंट के बचे मैचों में नहीं खेलेंगी.
यह चोट हीली के लिए एक बड़ा झटका है, जिससे भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता पर संदेह पैदा हो गया है. भारतीय टीम के खिलाफ यह सीरीज डब्ल्यूबीबीएल फाइनल के ठीक चार दिन बाद शुरू होने वाली है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान अगले पखवाड़े में जांच से गुजरेंगी और भारत श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा अगले हफ्ते के अंत में होने की उम्मीद है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 5 दिसंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाना है. इसके बाद 8 दिसंबर को दोनों टीमें इसी मैदान पर दूसरे वनडे मुकाबला खेलेगी. सीरीज का आखिरी वनडे मैच 11 दिसंबर को पर्थ में खेला जाना है.
Tags: Alyssa Healy, India vs Australia
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 07:28 IST