न्यूयॉर्क. एक केले की कीमत कितनी हो सकती है? 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये या 100 रुपये? आप अभी भी सही अंदाजा नहीं लगा सके हैं. अमेरिका में एक केले पर काली पट्टी लगाकर उसे दीवार में चिपका दिया गया. इसके बाद इस केले की कीमत 6.2 मिलियन डॉलर यानी 52,38,70,550 रुपये तक पहुंच गई. इस केले को खरीदने वाला कोई सामान्य व्यक्ति नहीं, बल्कि मशहूर क्रिप्टोकरंसी एंटरप्रेन्योर जस्टिन सन थे. उन्होंने 6 अन्य खरीदारों को पीछे छोड़ते हुए काली पट्टी वाले केले को अपने नाम किया.
प्रेंकस्टर मॉरिजियो कैटेलन ‘कॉमेडियन’ के इस आर्टवर्क ने दुनियाभर में तहलका मच रखा है. बुधवार रात को न्यूयॉर्क में सॉथबीज ऑक्शन हाउस ने इसे लोगों के सामने पेश किया. केले को काली टेप से दीवार में चिपका दिया गया था. जब इसकी बोली लगनी शुरू हुई तो लोगों के होश उड़ गए. क्रिप्टोकरंसी एंटरप्रेन्योर जस्टिन सन ने इस कॉमेडियन बनाना को 6.2 अमेरिकी डॉलर में खरीदा. बताया जाता है कि यह रकम अनुमानित कीमत से चार गुना ज्यादा है. जस्टिन ने 6 अन्य खरीदारों को पीछे छोड़ते हुए ब्लैक टेप्ड बनाना को अपने नाम किया. अब इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है.
दुनिया का सबसे महंगा फल
काली पट्टी वाला यह केला शायद दुनिया का सबसे महंगा फल बन है. 52 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कीमत में बिकने वला संभवत: यह पहला फल है. प्रेंकस्टर मॉरिजियो कैटेलन ने साल 2019 में ‘कॉमेडियन’ नाम से बनाना आर्टवर्क को सामने लाया था. सॉथबीज हाउस में जब इसका ऑक्शन शुरू हुआ तो इसके खरीदार 5 मिनट तक बोली लगाते रहे. आखिरकार काली पट्टी वाला यह केला चीन में पैदा हुए क्रिप्टोकरंसी एंटरप्रेन्योर जस्टिन सन के हाथ लगा. जस्टिन ने अपने तमाम राइवल्स के पीछे छोड़ते हुए इसे अपने नाम किया है.
29 में खरीदा, 52 करोड़ रूपये में बिका
‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, ऑक्शन के लिए रखे जाने से पहले इस केले को .35 अमेरिकी डॉलर (29.58 रुपया) में उसी दिन खरीदा गया था. बाद में जब उसे ऑक्शन के लिए रखा गया तो लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. जस्टिन सन ने इस केले को 52.38 करोड़ रुपये में खरीदा. बोली ब्लैक टेप्ड बनाना आर्टवर्क को खरीदने के बाद जस्टिन सुन ने एक बयान जारी कर अपना पक्ष भी रखा. उन्होंने कहा कि मॉरिजियो कैटेलन का आर्टवर्क ऐसी सांस्कृतिक हालात को दर्शाता है जो आर्ट, मीम्स और क्रिप्टोकरंसी कम्यूनिटी की दुनिया को जोड़ता है.
Tags: America News, International news, OMG News, Trending news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 15:59 IST