How to Drape Saree With Shawl: सर्दियां और शादियों का मौसम, दोनों साथ-साथ आते हैं. जब भी आप किसी से पूछेंगे तो ज्यादातर लोग कहते हैं उन्हें सर्दियों की शादियां ही पसंद हैं. वजह भी है कि इन शादियों में आप जी भरकर खा पाते हैं और आपका मेकअप भी पसीने में नहीं बहता. लेकिन सर्दियों की दूसरी परेशानी है. अक्सर सर्दियों की शादी में आप लड़कियों को हमेशा किसी स्वेटर या शॉल के बिना ही देखते हैं. वजह है कि इतने सुंदर और खूबसूरत ड्रेस को शॉल में कौन छिपाए. लेकिन आज हम आपको साड़ी के साथ शॉल ड्रेपिंग का ऐसा स्टाइल बताएंगे कि इस बार फैशन और ठंड से बचना, दोनों ही काम सर्दियों की शादी में हो पाएगा.
अक्सर लहंगे या साड़ी के ऊपर शॉल लपेट लेने से उसका पूरा लुक खराब हो जाता है. लेकिन अगर आप इस तरीके से शॉल को अपनी साड़ी के साथ ड्रेप करेंगी तो आपको न तो सर्दी लगेगी और न ही आपका स्टाइल खराब होगा. साड़ी स्टाइलिस्ट जगीशा उपाध्याय से सीखिए साड़ी ड्रेपिंंगके ये खूबसूरत अंदाज.
शॉल को साड़ी के साथ ड्रेप करने का खूबसूरत तरीका
Trick 1
– सबसे पहले अपनी पूरी साड़ी पहन लें. इस स्टाइल में आप पल्लू में प्लेट्स भी बना सकती हैं या फ्री-स्टाइल पल्ला भी कैरी कर सकती हैं.
– अब जहां कमर में आपने साड़ी की प्लेट्स बनाई हैं, उनके नीचे अपनी शॉल को टक करें.
– अब इस शॉल को कमर से घुमाते हुए अपने सीधे कंधे पर आगे की तरफ ले लें. यानी साड़ी का पल्ला आपके लेफ्ट कंधे पर है और शॉल को आप अपने सीधे कंधे पर पीछे से आगे की तरफ ले लें. जैसे सीधे पल्ले की साड़ी पहनी जाती है.
– ये आपके लुक को खूबसूरत तो बनाएगा ही, साथ ही इस बार शादी के सीजन में आपको ठंड नहीं लगेगी.
Trick 2
– अगर आप फ्री स्टाइल पल्लू में साड़ी पहन रही हैं, तो ये ड्रेपिंग स्टाइल आपके खूब काम आएगा. सबसे पहले आप साड़ी का पल्लू लें और उसके किनारे पर शॉल को बराबर में पिन कर लें. अब बाकी बचे शॉल को अपनी साड़ी के पल्ले में ठीक नीचे साड़ी के साथ बराबर घुमाकर लाएं.
– पल्लू से घुमाते हुए इस शॉल को आप अपनी कमर की साड़ी की प्लेट्स तक ले आएं. अब इस शॉल को प्लीट्स के ठीक नीचे पिन कर लें.
– अब साड़ी की प्लेट्स के नीचे इस शॉल के किनारे को छिपा लें. इस ड्रेपिंग स्टाइल में आपकी शॉल साड़ी के नीचे ऐसे छिप जाएगी कि आपको पता भी न हीं चलेगा.
आप भी ट्राई करें ये खूबसूरत स्टाइल और कैरी करें स्टाइल और कंफर्ट का कॉम्बिनेशन.
Tags: Beauty Tips, New fashions, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 15:11 IST