कद्दू व्यवपारी के हाथों बेचता
भरत चौबे/ सीतामढ़ी: जिले के डुमरा प्रखंड के मुरादपुर गांव के किसान जितेंद्र सिंह कुशवाहा ने खेती में नवाचार कर मिसाल कायम की है. बदलते मौसम और बाजार की मांग को देखते हुए उन्होंने पारंपरिक धान और गेहूं की खेती छोड़कर हरी सब्जियों की खेती शुरू की. आज वह कद्दू और परवल की खेती से सालाना 6-7 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं.
साल में दो बार कद्दू और एक बार परवल की खेती
जितेंद्र सिंह अपनी पुश्तैनी जमीन पर साल में दो बार कद्दू और एक बार परवल की खेती करते हैं. उनकी कुल तीन बीघा जमीन पर उगाई गई इन फसलों से उन्हें हर सीजन में लगभग 3 लाख रुपये का मुनाफा होता है. इस तरह, सालाना करीब 6-7 लाख रुपये तक की कमाई हो जाती है.
बिना सरकारी अनुदान के मेहनत और प्रबंधन से सफलता
जितेंद्र की सफलता की खास बात यह है कि वह बिना किसी सरकारी अनुदान के खेती कर रहे हैं. खेती में लगने वाली लागत को वह खुद वहन करते हैं और मेहनत के बल पर शानदार मुनाफा कमा रहे हैं. उनका कहना है कि कद्दू की खेती अन्य सब्जियों की तुलना में अधिक लाभदायक है.
बाजार में सीधा पहुंचाकर बढ़ाया मुनाफा
किसान जितेंद्र कद्दू और परवल की फसल को सीधे बाजार में थोक भाव पर बेचते हैं. इससे बिचौलियों की भूमिका खत्म हो जाती है और उन्हें अधिक लाभ होता है. उनका कहना है कि सीजन के दौरान सब्जियों की अच्छी मांग होने से मुंहमांगे दाम मिलते हैं.
बारह महीने की फसल: कद्दू
कद्दू एक ऐसी फसल है जिसे पूरे साल किसी भी मौसम में उगाया जा सकता है. जितेंद्र ने बताया कि फसल तैयार होने के तीन-चार महीने बाद इसे दोबारा लगाया जा सकता है. डेढ़ महीने बाद फसल से सब्जियां मिलने लगती हैं.
हरी सब्जियों से हुआ दोगुना मुनाफा
जितेंद्र का कहना है कि हरी सब्जियों की खेती में मुनाफा अन्य फसलों की तुलना में अधिक है. उन्होंने बताया कि कभी-कभी उन्हें दोगुना से भी ज्यादा मुनाफा हो जाता है. कद्दू की खेती का यह मॉडल अन्य किसानों के लिए प्रेरणा बन गया है.
बदलते समय के साथ खेती का नवाचार जरूरी
जितेंद्र सिंह ने अपने अनुभव से साबित कर दिया कि परंपरागत खेती से हटकर नई फसलें अपनाने से न केवल मुनाफा बढ़ता है, बल्कि किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुधरती है. उनका मॉडल यह दर्शाता है कि आधुनिक दृष्टिकोण और मेहनत से खेती में नई ऊंचाइयां हासिल की जा सकती हैं.
Tags: Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 18:43 IST