Canada Immigration Policy: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने माना है कि उनकी सरकार ने कुछ गलतियां की हैं जिसकी वजह से देश में प्रवासियों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। ट्रूडो ने रविवार को अपने आधिकारिक YouTube चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में यह बातें कही हैं। जस्टिन ट्रूडो ने वीडियो में कहा, "पिछले दो सालों में हमारी जनसंख्या तेजी से बढ़ी है। फर्जी कॉलेज और नकली कंपनियों ने अपने स्वार्थ के लिए हमारी प्रवासी नीतियों का गलत इस्तेमाल किया।" ट्रूडो का यह बयान ऐसे समय आया है जब वह अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले विपक्ष के निशाने पर हैं। विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी ने भी ट्रूडो सरकार पर कनाडाई नागरिकों की जरूरतों को प्राथमिकता ना देने का आरोप लगाया है।
क्या बोले ट्रूडो?
ट्रूडो ने कहा है कि COVID-19 महामारी के बाद उन्होंने देश में श्रमिकों को लाने की मांग थी। उन्होंने कहा, “हमने श्रमिकों को आमंत्रित किया क्योंकि उस वक्त यह सही विकल्प था। हमारी अर्थव्यवस्था बढ़ी। रेस्तरां और स्टोर फिर से खुल गए, व्यवसाय चलते रहे, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बहुत से अर्थशास्त्रियों की भविष्यवाणियों के बावजूद हमने मंदी को टाल दिया। कुछ लोगों ने इसे सिस्टम को धोखा देने के लिए मुनाफा कमाने के अवसर के रूप में देखा।"
जवाब देने में हुई देरी
ट्रूडो ने आगे कहा,"बहुत से कॉलेज और विश्वविद्यालय अपने मुनाफे को बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय छात्रों का इस्तेमाल करते हैं। इस धोखाधड़ी को रोकने की जरूरत है।" उन्होंने कहा, "कुछ बुरे लोग हैं जो नौकरियों, डिप्लोमा और नागरिकता के आसान रास्ते के वादों के साथ अप्रवासियों को निशाना बनाते हैं।" ट्रूडो ने यह भी स्वीकार किया कि कनाडा ने इन चुनौतियों का जवाब देने में देर कर दी थी।
2025 से 2027 तक का प्लान
गौरतलब है कि, कनाडा में नई इमिग्रेशन नीति के तहत 2025 में सिर्फ 3,95,000 लोगों को परमानेंट रेजिडेंसी दी जाएगी। आने वाले सालों में इसमें और भी ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी। 2026 में 3,80,000 और फिर 2027 में 3,65,000 लोगों ही परमानेंट रेजिडेंसी देने का प्लान है। इससे साफ है कि पीआर देने में कनाडा अब कटौती कर रहा है।
यह भी पढ़ें:
In Pics: अपनी विविधता और सांस्कृतिक धरोहर के लिए फेमस है ब्राजील, विश्वभर में मशहूर हैं ये चीजें