कन्या महाविद्यालय के छात्राओं ने किया चक्काजाम
जांजगीर-चांपा: जांजगीर के जाज्वलदेव कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने सड़क पर उतरकर चक्काजाम किया. उनकी मांग थी कि कॉलेज के सामने बनाए जा रहे डिवाइडर को हटाया जाए और सड़क पर गति अवरोधक (स्पीड ब्रेकर) बनाए जाएं. छात्राओं का कहना था कि डिवाइडर के कारण उन्हें सड़क पार करने में कठिनाई हो रही है, जिससे उनके लिए दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है.
छात्राओं का विरोध उस समय शुरू हुआ जब केरा रोड चर्च से खोखरा मंडी चौक तक सड़क चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण कार्य किया जा रहा था. विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस, पीडब्लूडी और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्राओं को उनकी मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद चक्काजाम समाप्त किया गया.
छात्राओं ने बताई परेशानी
महाविद्यालय की छात्रा भारती देवांगन ने कहा, ‘कॉलेज के सामने डिवाइडर बन जाने से हमें काफी मुश्किल हो रही है. या तो हमें यूटर्न लेकर दूर से आना होगा या बहुत पहले से सड़क पार करनी पड़ेगी. हमारी मांग है कि डिवाइडर को हटाया जाए और सड़क पार करने के लिए क्रॉसिंग दी जाए. साथ ही, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं.
प्रशासन ने दिया समाधान का भरोसा
मौके पर पहुंचे जांजगीर तहसीलदार राजकुमार मरावी ने छात्राओं को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा. उन्होंने कहा, छात्राओं की मांगों को गंभीरता से लिया गया है. पीडब्लूडी के अधिकारियों से चर्चा के बाद कॉलेज के सामने डिवाइडर में जगह दी जाएगी, ताकि छात्राओं को सड़क पार करने में कोई कठिनाई न हो.
चक्काजाम के बाद बना सहमति का रास्ता
प्रशासन और अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद छात्राओं ने चक्काजाम समाप्त कर दिया. अब कॉलेज के सामने डिवाइडर में आवश्यक क्रॉसिंग और स्पीड ब्रेकर बनाने का निर्णय लिया गया है. यह कदम छात्राओं की सुरक्षा और सहूलियत को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.
यह घटना प्रशासन और छात्रों के बीच संवाद की सफलता का उदाहरण है, जहां तत्काल हस्तक्षेप से स्थिति को शांत किया गया और समस्या का समाधान निकाला गया.
Tags: Chhattisgarh news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 16:43 IST