Affordable And Safe Cars: हर कोई चाहता है कि उसे कम दाम में बेहतरीन फीचर्स वाली कार मिले. भारत में बजट कारों की शुरुआत आमतौर पर 4 लाख रुपये से होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप केवल 25,000 से 30,000 रुपये और खर्च कर दें, तो आपको न सिर्फ बेहतर फीचर्स वाली कार मिलेगी, बल्कि सेफ्टी के मामले में भी 4-स्टार रेटिंग वाली गाड़ी खरीद सकते हैं.
मारुति सुजुकी जैसी कंपनियां कम बजट की कारों के लिए मशहूर हैं, लेकिन रेनो और सिट्रोएन जैसे ब्रांड्स ने भी इस सेगमेंट में कुछ अच्छे विकल्प पेश किए हैं.
सस्ती कारों की चुनौतियां
सस्ती कारों में अक्सर सेफ्टी फीचर्स (Safety Features) की कमी देखने को मिलती है. इनमें इस्तेमाल होने वाला मैटेरियल भी कई बार हादसे के दौरान खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसी घटनाओं के बारे में आपने खबरों में अक्सर पढ़ा होगा. इसलिए, थोड़ा अधिक खर्च करके सुरक्षित विकल्प चुनना एक समझदारी भरा कदम हो सकता है.
30 हजार एक्स्ट्रा देकर पाएं 4-स्टार सेफ्टी
अगर हम भारत में कम बजट की कारों पर नजर डालें, तो मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 एक लोकप्रिय विकल्प है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है, लेकिन इसमें कोई सेफ्टी रेटिंग नहीं मिलती है. दूसरी ओर, रेनो क्विड की शुरुआती कीमत 4.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. हालांकि, यह कार भी सुरक्षा के मामले में कमजोर है और इसे केवल 1-स्टार की ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग मिली है.
अब अगर रेनो क्विड की कीमत में केवल 30,000 रुपये और जोड़ दिए जाएं, तो आप टाटा टियागो का बेस मॉडल खरीद सकते हैं. टाटा टियागो की एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है और इसे सेफ्टी के मामले में 4-स्टार ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग मिली है.
कम बजट में गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा अतिरिक्त खर्च करके आप न सिर्फ बेहतर फीचर्स बल्कि ज्यादा सुरक्षित कार का चयन कर सकते हैं. टाटा टियागो जैसे विकल्प उन लोगों के लिए बेहतरीन हैं, जो सस्ती लेकिन सुरक्षित कार चाहते हैं.
Tags: Auto News
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 14:40 IST