Last Updated:January 27, 2025, 11:00 IST
एक लड़का बंद कमरे के अंदर तीन लड़कियों के साथ रंगरेलियां मना रहा था. दो लड़कियों के साथ मजे से वो बिस्तर पर लेटा था. अचानक दरवाजा खोलकर उसकी गर्लफ्रेंड पहुंच गई. फिर लड़के ने ऐसी चालबाजी की, जिसे देख होश उड़ जा...और पढ़ें
लड़के और लड़की जब एक-दूसरे के साथ इश्क में होते हैं, तो उनके लिए भरोसा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. ऐसा कहा जाता है कि जिस रिश्ते में सच्चाई होती है, वो रिश्ता बहुत मजबूत होता है. लेकिन कई बार लोग अपने पार्टनर को धोखा देने से बाज नहीं आते. जब धोखेबाज पार्टनर की सच्चाई लड़के या लड़की को पता चलती है, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक जाती है. वो टूट जाते हैं. लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने पार्टनर को चीट करके भी बच जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे कि बंद कमरे में 3 लड़कियों के साथ एक लड़का रंगरेलियां मना रहा है. अचानक कमरे का दरवाजा खुलता है और उसकी गर्लफ्रेंड घर पर पहुंच जाती है. फिर क्या, दरवाजा खुलने की आवाज आते ही लड़का तुरंत उन लड़कियों को कमरे से बाहर भेज देता है, लेकिन सामने खड़ी गर्लफ्रेंड को भनक भी नहीं लगती.
अब आप सोच रहे होंगे कि लड़की जब कमरे के अंदर घुसी तो वो तीनों लड़कियां बाहर कैसे निकलीं? ऐसे में आपको नीचे दिए गए वीडियो को देखना होगा. लेकिन हम आपको पूरे मामले के बारे में बतला देते हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि बंद कमरे में एक लड़का बिस्तर पर दो लड़कियों के साथ लेटा हुआ है. तीसरी लड़की दरवाजे के पास बैठी हुई है. अचानक लड़के को कमरे की तरफ किसी के आने का अहसास होता है. तुरंत दोनों लड़कियां दो तरफ भागती हैं. एक लड़की कोना पकड़कर छुप जाती है, तो दूसरी लड़की बेड के नीचे गिरकर खुद को छुपाती है. तीसरी लड़की दरवाजे के पास ही चुपचाप बैठी रहती है. उसी दौरान कमरे का दरवाजा खोलकर लड़के की गर्लफ्रेंड अंदर आ जाती है. गर्लफ्रेंड दौड़ती हुई अंदर आती है. ऐसे में लड़का बिस्तर पर खड़े होकर उसकी ओर भागता है. बस यही से बाकी लड़कियों के बाहर निकलने का रास्ता साफ हो जाता है.
लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को गले लगाए रखता है, तभी कोने में खड़ी लड़की बाहर की ओर चली जाती है. लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को गले लगाकर घुमाता है, उस दौरान बिस्तर के पास छुपी लड़की बाहर भागती है. लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को यह अहसास दिलाता है कि वो उसे कितना मिस कर रहा था. इस तरह वो उसे गले लगाकर घुमाना जारी रखता है. ऐसे में तीसरी लड़की को भी बाहर जाने का मौका मिल जाता है. लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को जब बिस्तर पर बैठाता है, तो पता चलता है कि दूसरे कमरे में भी दो लड़कियां मौजूद थीं. इस तरह कुल 5 लड़कियों के साथ अकेला लड़का रोमांस कर रहा था. लेकिन गर्लफ्रेंड के आते ही उन सबको धीरे-धीरे बाहर भेज दिया. हालांकि, ऐसा लगता है कि ये वीडियो सिर्फ मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है, क्योंकि रियल लाइफ में ऐसा संभव नहीं हो सकता कि एक कमरे में इतने सारे लोग रहें और वो धीरे-धीरे बाहर निकल जाएं और किसी को पता भी न चले.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को निना एन्न (Nina Ann) ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 1 करोड़ 33 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. इसके अलावा ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए चेल्सिया ने लिखा है कि मुझे तो ऐसे हसबैंड के बारे में सोचकर ही डर लगने लगा. एक लड़के ने कमेंट कर लिखा है कि एक समय में बहुत सारी लड़कियों के साथ रंगरेलियां मनाने के चक्कर में तुम थक जाओगे. बेहतर है अपनी पार्टनर के साथ खुश रहो. एक अन्य महिला यूजर ने लिखा है कि बहुत से लोग मुझसे कहते हैं कि किसी ऐसे लड़के को दोस्त बनाओ, जिनकी कोई गर्लफ्रेंड न हो. लेकिन यहां तो भरी पड़ी हैं. एक यूजर तो इस शख्स के शहर के बारे में ही पूछने लगा. इस शख्स ने कमेंट कर लिखा कि यह कौन सा शहर या काउंटी है, मैं सिर्फ इसे देखने के लिए जाना चाहता हूं.
First Published :
January 27, 2025, 11:00 IST
कमरे में 3 लड़कियों संग रंगरेलियां मना रहा था लड़का, अचानक खुला दरवाजा, फिर...