पटना. बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी की चर्चा आज हर जगह हो रही है. बड़े से बड़ा खिलाड़ी भी वैभव की काबिलियत को सलाम कर रहा है. मात्र 12 साल 284 दिन की उम्र में रणजी में डेब्यू करने के बाद वैभव की चर्चाएं हर जगह होने लगी. दिन-प्रतिदिन वैभव ने अपनी काबिलियत से एक अलग ही पहचान बनानी शुरू कर दी. अब तो पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा भी वैभव के जबदस्त वाले फैन हो गए. अक्सर खिलाड़ियों पर तीखी टिपण्णी करने वाले आकाश चोपड़ा ने वैभव की काबिलियत को देख चौंक गए. उन्होंने एक वीडियो बनाते हुए कहा कि छोटा नहीं है यह बच्चा, नाम याद रखिएगा कमाल का है, धमाल का है.
दीवाने हुए आकाश चोपड़ा
आईपीएल 2025 के ऑक्शन लिस्ट में 13 साल के वैभव का नाम देख आकाश चोपड़ा भी चौंक गए. उन्होंने इस खिलाड़ी के बारे में सर्च करना शुरू कर दिया. सारी जानकारी जुटाने के बाद एक वीडियो भी बनाया. इस वीडियो में आकाश ने कहा कि आईपीएल ऑक्शन में यह 13 साल का लड़का क्या कर रहा है यार. उन्होंने वैभव के सफर को बताते हुए कहा कि यह क्रिकेट का सूर्यवंशी कमाल का है, धमाल का है. उन्होंने लोगों को कहा कि इस खिलाड़ी का नाम नोट कर लीजिए. आकाश ने बताया कि वैभव ऑस्ट्रेलिया U19 के खिलाफ सेंचुरी लगाने वाला सबसे उम्र का खिलाड़ी है.
कोहली से भी ज्यादा सर्च किया जा रहा है वैभव को
आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन लिस्ट में जैसे ही 13 साल के वैभव का नाम शामिल हुआ तो हर कोई वैभव को सर्च करने लगा. खिलाड़ियों की रिकॉर्ड रखने वाली एक निजी और चर्चित वेबसाइट पर लोगों ने वैभव सूर्यवंशी को खूब सर्च किया. इस वेबसाइट के मोस्ट व्यूवड प्लेयर्स की लिस्ट में वैभव सूर्यवंशी का नाम विराट कोहली, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर जैसे स्टार खिलाड़ियों से भी उपर है. वैभव का नाम टॉप पर पिछले कई दिनों से बना हुआ है.
30 लाख है बेस प्राइस
13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी बिहार रणजी टीम के धाकड़ ओपनर हैं. जब वो बैटिंग करते हैं तो हर गेंद को बाउंड्री के बाहर करने के चक्कर में रहते हैं. सिर्फ बैटिंग ही नहीं, इस छोटे खिलाड़ी के अंदर बॉलिंग करने की भी क्षमता है. वे लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर हैं. वैभव का नाम आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए चयनित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. इनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए है.
Tags: Bihar News, Cricket news, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 17:48 IST