करौली. जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है. 28 नवंबर को करौली जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर में कई प्रमुख कंपनियां युवाओं को नौकरी और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेंगी.
शिविर में क्या मिलेगा खास?
शिविर के दौरान युवाओं के लिए विभिन्न कंपनियां रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी करेंगी. साथ ही स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. इस पहल का उद्देश्य युवाओं को न केवल रोजगार उपलब्ध कराना है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना भी है.
शिविर का स्थान और समय
सहायक निदेशक, जिला रोजगार कार्यालय, सत्यनारायण नावरिया ने बताया कि यह शिविर 28 नवंबर को सुबह 10 बजे से जिला मुख्यालय स्थित पुरानी कलेक्ट्रेट के पास डाइट परिसर में आयोजित किया जाएगा.
आवश्यक दस्तावेज और तैयारी
शिविर में भाग लेने के इच्छुक युवा अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज, जैसे अंकतालिका, आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज की 4-5 फोटो साथ लाएं.
युवाओं को मिलेगा मार्गदर्शन
इस शिविर में रोजगार सेवा निदेशालय, राजस्थान के निर्देशानुसार कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग, करौली के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा. कंपनियां न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी, बल्कि स्वरोजगार योजनाओं के लिए आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध कराएंगी. यह शिविर उन बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो नौकरी की तलाश में हैं या स्वरोजगार के क्षेत्र में कदम रखने की सोच रहे हैं.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 15:54 IST