Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:January 27, 2025, 10:51 IST
Job News: झारखंड के गुमला में कल 28 जनवरी को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. जहां विभिन्न कंपनियों में 60 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को 9 से 12 हजार रुपये तक वेतन दिया जाएगा.
भर्ती कैंप की फाइल फोटो
हाइलाइट्स
- गुमला में 28 जनवरी को रोजगार मेला आयोजित होगा
- 60 पदों पर नियुक्ति, वेतन 9-12 हजार रुपये
- मैट्रिक, इंटर पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं
गुमला. बेरोजगार युवक-युवतियों के पास नौकरी पाने का बहुत ही सुनहरा अवसर है. श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग, जिला नियोजनालय सह-मॉडल करियर सेंटर गुमला के द्वारा भर्ती कैंप का आयोजन होने जा रहा है. यह कैंप जिला नियोजनालय सह-मॉडल करियर सेंटर में 28 जनवरी दिन मंगलवार को आयोजित होगा. जहां 60 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
जानें मेले की टाइमिंग
जिला नियोजन पदाधिकारी श्रीराम बारी ने लोकल18 को बताया कि जिले के युवक युवतियों के पास रोजगार पाने या खुद का स्वरोजगार शुरू करने का सुनहरा मौका है. इस मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियां भाग लेगी एवं 60 पदों पर बहाली की जाएगी. जिसमें गुमला जिले की केवालय फाइनेंसियल प्राइवेट लिमिटेड रांची एवं ABS सर्विसेस शामिल होगी . जिसमें गुमला के सिसई प्रखंड के फील्ड ऑफिसर के 5 पद (केवल महिला )के लिए, बेड़ो , रांची के 5 फील्ड ऑफिसर पद के लिए (पुरुष) , तमिलनाडु में टेक्नीशियन ट्रेनी के 50 पद के लिए (पुरुष) भर्ती कैंप का आयोजन किया गया है. भर्ती सुबह 10:30 बजे से शाम के 4:00 बजे तक चलेगी.
योग्यता एवं मानदेय
वहीं, इन कंपनियों में नौकरी पाने के लिए मैट्रिक, इंटर पास आवेदन कर सकते है. जबकि उम्र सीमा की बात करें तो 18 वर्ष की आयु से लेकर 32 वर्ष तक की उम्र के लोग नौकरी हासिल कर सकते हैं. वहीं वेतनमान 9 हजार रुपये से लेकर लगभग 12 हजार रुपये तक प्रति माह दिया जाएगा. वहीं ईंधन खर्च, पीएफ, ग्रेच्युटी, इन्सेंटिव आदि भी दिया जाएगा.
ये कागजात हैं जरूरी
जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि अब तक जिन योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वो अपने निकटतम नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन करा लें. इस रोजगार मेले के दौरान अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र,शैक्षणिक प्रमाण पत्र और सर्टिफिकेट, बाइक /स्कूटी का आरसी, बैंक अकाउंट डिटेल की फोटो कॉपी के साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो जरूर लेकर आएं.
Location :
Gumla,Jharkhand
First Published :
January 27, 2025, 10:51 IST