Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:January 27, 2025, 10:17 IST
Kullu Winter Carnival: कुल्लू-मनाली में विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया था. जिसके तहत विंटर क्वीन का चयन किया गया. कड़े मुकाबले के बाद कांगड़ा की सुहानी ने ताज अपने नाम किया. साथ ही जीते इनाम को लेकर बड़ी बात कह ...और पढ़ें
मनाली विंटर कार्निवल विनर्स
हाइलाइट्स
- कांगड़ा की सुहानी बनीं विंटर क्वीन 2025
- जीती धनराशि का 20% दान करने का निर्णय
- विंटर क्वीन प्रतियोगिता में थे इतने प्रतिभागी
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की पर्यटन केंद्र मनाली में आयोजित विंटर कार्निवल के अंतिम दिन विंटर क्वीन का चयन किया गया. इसमें कांगड़ा की रहने वाली सुहानी ने विंटर क्वीन 2025 का ताज अपने नाम किया. सिरमौर से अमीषा ठाकुर फर्स्ट रनरअप व मनाली से अदिति नेगी सेकेंड रनर अप रहीं.
इस विषय पर पूछा था सवाल
मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने सभी सुंदरियों को ताज पहनाया. विंटर क्वीन 2025 के ताज के लिए 20 सुंदरियों में काटे की टक्कर थी. इसमें कई राज्यों से युवतियां भाग लेने पहुंची थीं. लेकिन, आखिरी राउंड में सिर्फ 5 युवतियां जगह बना पाईं. कड़े मुकाबले में शिमला से हिमानी खन्ना, मनाली से अदिति नेगी, सिरमौर से अमीषा ठाकुर, मंडी से इशिता राणा व कांगड़ा से सुहानी कटोच ने टॉप 5 में जगह बनाई. टॉप 5 को फाइनल राउंड में महिला विषय पर प्रश्न का उत्तर देने को कहा. सभी ने जवाब दिए. अंत में इन पांच सुंदरियों के बीच ताज को लेकर कड़ा मुकाबला हुआ.
टॉप 10 में रही ये लड़कियां
इससे पहले शीर्ष 10 में अरुणाचल की सुहानी, रामपुर की तनिष्का, शिमला की हिमानी वर्मा, मनाली की अदिति नेगी, सिरमौर की अमीषा, मंडी की इशिता राणा, चंडीगढ़ की कोमल प्रित, लाहौल स्पीति की मीनाक्षी शर्मा, कांगड़ा की सुहानी कटोच व मंडी की स्नेहा ने जगह बनाई. इन सभी प्रतिभागियों ने शीर्ष पांच में जाने के लिए अपनी प्रतिभा के जोहर दिखाया.
ऐसे हुए कार्यक्रम
22 जनवरी को मनु रंगशाला में 20 सुंदरियों का पहला राऊंड हुआ था. इसमें कैटवॉक व परिचय हुआ. 22 को मनु रंगशाला में युवक की मौत हो जाने से 23 को सांस्कृतिक संध्या नहीं करवाई गई. 24 जनवरी को सभी सुंदरियों ने मनु रंगशाला में ट्रेडिशनल राउंड में अलग अलग जगहों की संस्कृति दिखाई.
सुहानी करेंगी 20% दान
कांगड़ा की सुहानी ने विंटर क्वीन 2025 का टाइटल हासिल किया है. ऐसे में उन्हें 1 लाख का कैश प्राइस दिया गया है. सुहानी ने बताया कि अब आगे वह एक्टर बनना चाहती हैं, जिसके लिए काफी मेहनत कर रही हैं. विंटर क्वीन प्रतियोगिता से जीती धनराशि का 20% वह किसी एनजीओ को दान करना चाहती हैं. ऐसे में वह इस फील्ड में भी अपना नाम बनाकर किसी न किसी तरह से समाज की मदद करना चाहती हैं.
Location :
Kullu,Himachal Pradesh
First Published :
January 27, 2025, 10:17 IST