भोपाल: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. यहां बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. उनके प्रत्याशी व डॉ मोहन यादव सरकार में वन मंत्री रामनिवास रावत चुनाव हार गए. बता दे कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने उन्हें 7000 से ज्यादा वोटो के अंतर से हराया हैं. इस जीत के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में आतिशबाजी और जश्न का माहौल देखने को मिला.
प्रदेश पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई बांटते हुए नजर आए. लोकल 18 से बात करते हुए मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के राज्य समन्वयक अभिनव बरोलिया ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है. यहां लोगों ने हम पर फिर से भरोसा जताया है.
16वें राउंड से बनाई बढ़त
बता दे भाजपा के रामनिवास रावत 15वें राउंड तक आगे चल रहे थे. वहीं 16वें राउंड से कांग्रेस ने बढ़त बनाना शुरू कर दिया. कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा करीब 1,842 मतों से आगे हो गए. 21वें राउंड तक 7,228 वोटों की बढ़त बनाकर उपचुनाव जीत गए.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने यह कहा
विजयपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी की हार पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हम इस हार की समीक्षा करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि विजयपुर उपचुनाव में पहले दिन से माना जा रहा था. यहां कांटे की टक्कर होगी. हमारे कार्यकर्ताओं ने इस सीट पर मेहनत करने में कोई कमी नहीं छोड़ी.
Tags: Bhopal news, Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 18:32 IST