Last Updated:February 12, 2025, 20:35 IST
Bihar Politics: दिल्ली चुनाव हारते ही कांग्रेस की अंदरूनी कलह अब बाहर आने लगी है. कटिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने बिहार में आरजेडी के साथ गठबंधन की स्थिति साफ करने की मांग कर पार्टी के अंदर ही राजनीतिक त...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- दिल्ली चुनाव हार के बाद बिहार कांग्रेस में गुटबाजी उभरी.
- सांसद तारिक अनवर ने गठबंधन पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की.
- बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने पलटवार किया.
पटना. दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद बिहार कांग्रेस में गुटबाजी अब खुलकर सामने आने लगी है. कटिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने बिहार में गठबंधन को लेकर तस्वीर साफ करने की मांग कर बड़ा वाला ‘बम’ फोड़ दिया है. अनवर ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को कटघरे में खड़ा कर दिया है. तारिक अनवर की मांग पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी पलटवार किया है. ऐसे में क्या बिहार कांग्रेस में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है? तारिक अनवर के आरजेडी के साथ गठबंधन को लेकर बयान और अखिलेश सिंह का राहुल गांधी का नाम लेकर उसका जवाब देना क्या संकेत दे रहा है? क्या बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस कई गुटों में बंट गया है?
तारिक अनवर ने बिहार विधानसभा चुनाव में कौन सी पार्टी गठबंधन में कितनी सीटों पर लड़ेगी, इसकी तस्वीर साफ करने को लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया था. तारिक अनवर के पार्टी से राजनीतिक रणनीति स्पष्ट करने और गठबंधन की स्थिति साफ करने वाले पोस्ट पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी बड़ा बयान दिया है.
बिहार कांग्रेस में क्या हो रहा है?
अखिलेश सिंह ने बुधवार को कहा, ‘बिहार में कांग्रेस और आरजेडी का मजबूत गठबंधन है और इस बार बिहार में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी. तारिक अनवर और राहुल गांधी की मौजूदगी में बिहार में गठबंधन पर बात हो चुकी है. ऐसे में अब कांग्रेस के किसी भी नेता का बिहार में गठबंधन करने या अकेले चुनाव लड़ने पर कोई सवाल करने का मतलब नहीं रह जाता है.’
तारिक अनवर क्या खफा हैं?
तारिक अनवर ने दिल्ली चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलने पर एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस नेतृत्व से सवाल किया था. इस पोस्ट में उनहोंने कहा ता कि कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति को स्पष्ट करने की जरूरत है. उन्हें तय करना होगा कि वे गठबंधन की राजनीति करेंगे या अकेले चलेंगे. साथ ही, पार्टी के संगठन में मूलभूत परिवर्तन करना भी जरूरी हो गया है.’
तारिक अनवर भले ही दिल्ली चुनाव का जिक्र किया था, लेकिन उनके इस पोस्ट में निशाना बिहार कांग्रेस था. तारिक अनवर के बयान के बाद बीजेपी को भी कांग्रेस और आरजेडी को घेरने का मौका मिल गया. बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस-आरजेडी दोनों को ही ब्लैकमेलर पार्टियां हैं.’ साल 2020 के चुनाव में कांग्रेस ने आरजेडी के साथ गठबंधन कर 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन सिर्फ 19 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी. ऐसे में चुनाव से ठीक पहले संगठन में बदलाव की बात कर तारिक अनवर ने केंद्रीय नेतृत्व को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. (बता दें कि ‘बड़ा वाला बम फोड़ने’ का मतलब यहां पार्टी नेतृत्व को कटघरे में खड़ा करना है)
First Published :
February 12, 2025, 20:35 IST