कानूनी लड़ाई में योद्धा की जीत! 12 साल बाद इंश्योरेंस क्लेम को मिली मंजूरी, गिरफ्तारी वारंट भी जारी
/
/
/
कानूनी लड़ाई में योद्धा की जीत! 12 साल बाद इंश्योरेंस क्लेम को मिली मंजूरी, गिरफ्तारी वारंट भी जारी
12 वर्षों तक कानूनी प्रक्रिया के बाद बीमा क्लेम प्राप्त करने वाले योद्धा जितेंद्
कोडरमा. लोग बीमा कंपनियों से मुसीबत के वक्त में राहत पाने के लिए बीमा लेते हैं लेकिन कई बार जब बीमा धारक बीमा को लेकर दावा करते हैं तो कंपनियां उन्हें राहत देने के बजाय तरह-तरह के नियम का हवाला देकर परेशान करना शुरू कर देते हैं. कई बार लोग थक हार कर पीछे हट जाते हैं तो कुछ लोग हिम्मत नहीं हारते हुए लंबी न्यायिक लड़ाई लड़कर अपने अधिकार को प्राप्त करते हैं. कोडरमा के जितेंद्र गिरी ने भी करीब 12 वर्षों तक न्याय के लिए कानूनी लड़ाई लड़कर अपने हक अधिकार को प्राप्त कर लोगों के लिए मिसाल बने हैं.
12 वर्षों की कानूनी लड़ाई के बाद मिली दुर्घटनाग्रस्त वाहन की क्लेम राशि
झुमरी तिलैया के मडुआटांड़ निवासी जितेंद्र गिरी ने Local 18 से विशेष बातचीत में बताया कि उन्होंने अपने दुर्घटनाग्रस्त वाहन के लिए इंश्योरेंस क्लेम किया था. लेकिन बीमा कंपनी ने क्लेम की राशि भुगतान करने में आनाकानी शुरू कर दिया. दुर्घटनाग्रस्त वाहन का बीमा क्लेम राशि नहीं मिलने पर वर्ष 2011 में उन्होंने जिला उपभोक्ता फोरम में वाद संख्या 39/11 दर्ज कराया था. करीब 12 वर्षों तक चली लंबी कानूनी प्रक्रिया और सुनवाई के बाद उपभोक्ता फोरम के द्वारा इंश्योरेंस कंपनी नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को परिवादी जितेंद्र गिरी को इंश्योरेंस क्लेम राशि 2 लाख 45 हज़ार रुपये 9 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज एवं 12 हजार रुपए मानसिक उत्पीड़न का मुआवजा के साथ देने का आदेश 4 अक्टूबर 2013 को दिया था.
इंश्योरेंस कंपनी के सीनियर डिवीजनल मैनेजर और ब्रांच मैनेजर पर जारी हुआ था गिरफ्तारी वारंट
उन्होंने बताया कि इसके बावजूद इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा परिवादी को फोरम के आदेशानुसार इंश्योरेंस क्लेम राशि का भुगतान नहीं करने पर फोरम के द्वारा 7 जून 2023 को इंश्योरेंस कंपनी के सीनियर डिविजनल मैनेजर हजारीबाग और झुमरी तिलैया ब्रांच के मैनेजर के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. जिसके बाद इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा परिवादी को उपभोक्ता फोरम के माध्यम से 3 लाख 48 हज़ार रुपये का चेक दिया गया. जिसे परिवादी ने आपत्ति के साथ प्राप्त किया था.
Tags: Crime News, Jharkhand news, Kodarma news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 15:42 IST