हाइलाइट्स
फूलपुर उपचुनाव में महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने बीजेपी के लिए किया प्रचार हिमांगी सखी ने बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के लिए लोगों से मांगे वोट हिमांगी सखी ने इस दौरान कहा कि बीजेपी ही सनातन की रक्षा कर सकती है
प्रयागराज. विश्व की पहली किन्नर कथावाचक महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने यूपी उपचुनाव में बीजेपी को जिताने की अपील की है. उन्होंने फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में झूंसी एवं सहसों इलाके में लोगों से जनसंपर्क कर मतदान की अपील की है. महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने कहा है कि बीजेपी ही एकमात्र देश का ऐसा राजनीतिक दल है जो सनातन धर्म और उनके लोगों का संरक्षण कर रहा है.
हिमांगी सखी ने कहा कि अयोध्या, काशी और प्रयागराज के धार्मिक स्थलों को बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने संरक्षित किया है. महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने कहा कि बीजेपी सरकार में देश और प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है. जिसका लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है. ऐसे में सभी लोग बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करके भारी मतों से विजयी बनाएं और सनातन धर्म को संरक्षित करें. उन्होंने कहा कि बीजेपी की ही सरकार है जो मथुरा में भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि के विवाद को मुक्त करके वहां पर भव्य मंदिर का निर्माण करा सकती है.
विपक्ष से सनातन के संरक्षण की उम्मीद नहीं
उन्होंने कहा कि बाकी राजनीतिक दलों में सनातन धर्म को लेकर दूषित मानसिकता है, जिससे इन लोगों से संरक्षण की उम्मीद नहीं की जा सकती है. किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने कहा है कि आज देश बदल रहा है. उत्तर प्रदेश का भी विकास हो रहा है. जिसका लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाएं लोगों को सुगमता से मुहैया हो रही है. उन्होंने कहा कि देश में करीब पांच करोड़ लोगों को आवास की सुविधा केन्द्र सरकार ने उपलब्ध कराया है.
केंद्र सरकार की विदेश नीति अच्छी
किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने कहा कि आज विदेश नीति केन्द्र सरकार की बहुत अच्छी है, क्योंकि आज इसका लाभ देश को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अच्छी और सफल विदेश नीति की वजह से चीन को सीमा से पीछे हटना पड़ा. महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के बीजेपी के चुनाव प्रचार के दौरान दौरान वरिष्ठ बीजेपी नेता डॉ श्याम प्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान हिमांगी सखी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से नामांकन किया था. हालांकि बाद में उन्होंने अपना पर्चा वापस ले लिया था.
Tags: Allahabad news, Assembly by election, Prayagraj News
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 07:02 IST