किन्नौरः हिमाचल प्रदेश के किन्नौर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां शोंगटोंग की एडिट टनल में शनिवार को अचानक बड़ा लीकेज हो गया. भारी मात्रा में पानी आने से सड़क पर मलबा जमा हो गया. इससे हाईवे पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गईं. प्रशासन को यहां यातायात बंद करना पड़ा. अब रूट डायवर्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य के दौरान लीकेज होने की वजह से यह घटना हुई है.
किन्नौर जिले के शोंग-टोंग प्रोजेक्ट की निमार्णाधीन रली एडिट टनल-2 से पानी लीक हो गया. इसके कारण रिकांगपिओ-रामपुर एनएच पर मलबा आने की सूचना है. बताया जा रहा है कि टनल से बड़ी मात्रा में पानी आने से नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया है. इसके कारण एनएच के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं.
यह भी पढ़ेंः ‘योगी राज में दूसरी घटना…’ उपचुनाव से पहले सपा ने BJP को घेरा, कहा- यूपी के सरकारी अस्पताल बदहाल
एचपीसीएल की शोंग-टोंग टनल का पटेल कंपनी की ओर से निर्माण किया जा रहा है. शनिवार रात करीब 10 बजे प्रोजेक्ट में बड़ी मात्रा में लीकेज हो गया. इस वजह से एडिट टनल से बड़ी मात्रा में पानी एनएच पर आ गया. इसके कारण सड़क पर मलबा गिर गया. सड़क बंद होने के कारण एनएच से आवाजाही बंद है. बताया जा रहा है कि टनल के अंदर काम कर रहे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया है. पानी लीक होने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने एनएच बहाली के लिए मौके पर मशीनें भेज दी हैं.
प्रशासन ने टापरी से रिकांगपिओ और रिकांगपिओ से टापरी की ओर आ-जा रहे लोगों को वाया कड़छम-शीलती सड़क से जाने की अपील की है. बताया जा रहा है कि जैसे ही स्थानीय लोगों को इस बात की सूचना मिली तो वे भी मदद के लिए माैके पर पहुंच गए। उन्होंने इस बारे में स्थानीय प्रशासन को भी सूचित किया.
Tags: Himachal pradesh news, Kinnaur News, Traffic Jam
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 10:11 IST