बालोतरा/ मनमोहन सेजू: राजस्थान सरकार ने घर से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना शुरू की है. इस योजना के तहत पात्र छात्रों को किराए, भोजन, आवास और बिजली-पानी की सुविधाओं के लिए 2000 रुपए प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाएगी. यह सहायता अधिकतम 10 माह तक मिलेगी. योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 है.
किन छात्रों को मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ उन छात्रों को मिलेगा जो गांव से आकर शहर या जिला मुख्यालय में स्थित राजकीय महाविद्यालयों में कला, विज्ञान या वाणिज्य के स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत हैं.
जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी घेवरचंद प्रजापत ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जो घर से दूर रहकर अध्ययन कर रहे हैं और राजस्थान के मूल निवासी हैं.
पात्रता और आवश्यक दस्तावेज
योजना का लाभ पाने के लिए छात्रों को निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होंगी:
1. सामाजिक वर्ग: एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस और माइनॉरिटी वर्ग के छात्र पात्र हैं.
2. आय सीमा :
– एससी, एसटी और एसीबीसी वर्ग: माता-पिता की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए तक.
– ओबीसी वर्ग: 1.50 लाख रुपए तक.
– ईडब्ल्यूएस वर्ग: 1 लाख रुपए तक.
3. दस्तावेज: जनाधार कार्ड, एसएसओ आईडी.
आवेदन प्रक्रिया
छात्र अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 30 नवंबर 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे.
योजना के उद्देश्य
यह योजना छात्रों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनकी उच्च शिक्षा में मदद करने के उद्देश्य से शुरू की गई है. खासतौर पर वे छात्र जो अपने गांव से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, इस योजना से लाभान्वित होंगे.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 07:46 IST