अमित शर्मा
मुरैना. अभी तक आपने बदमाशों के गुंडागर्दी करने के वीडियो खूब देखे होंगे. खबरें भी खूब पड़ी होंगी, लेकिन हम जिस वीडियो को दिखाने जा रहे है वो वीडियो किसी गुंडे मवाली का नहीं है, बल्कि वीडियो एक पुलिस आरक्षक का है. आरक्षक पर बस कंडक्टर ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि ट्रैफिक थाने में पदस्थ आरक्षक शिवम राजावत बस में किराया मांगने पर धक्का मारा और बस से नीचे गिरा दिया. इसके बाद बस को थाने में खड़ा करा दिया गया है. आपको बता दें कि गुरुवार की शाम को मुरैना से ग्वालियर की तरफ जाने वाली पीतांबरा प्राइवेट कंपनी की बस ग्वालियर जा रही थी. तभी ट्रैफिक थाने में पदस्थ आरक्षक शिवम राजावत ने बस को रोका और वह ग्वालियर जाने के लिए बैठा.
तभी बस कंडक्टर का किराए को लेकर पुलिस आरक्षक से झगड़ा हो गया. उसके बाद आरक्षक ने बस को थाने में खड़ा करा दिया. बस कंडक्टर बनवारी का कहना है कि मैं पैर से विकलांग हूं. मैं पुलिस वाले से किराया मांगा तो उन्होंने किराए देने से मना कर दिया और उल्टा मुझसे अभद्रता करना लगा.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कंडक्टर का कहना है कि इतना ही नहीं बल्कि मुझे धक्का भी मारा जिससे मैं नीचे गिर गया. इसके बाद बस को थाने में खड़ा करा दिया. इस पूरे घटनाक्रम की सूचना जैसे ही बस मालिक को लगी तो वह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरक्षक से पूछताछ की तो दोनों में तीखी बहस हो गई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में बैग टांक करके पुलिस आरक्षक कह रहा है कि वर्दी वाला हूं, आप गाली नहीं दोगे. जो करना है वह कर लेना.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल धाकड़ का कहना है कि यह वीडियो आप लोगों के माध्यम से ही मेरे संज्ञान में आया है. उसमें एक वर्दी में आरक्षक है और एक कोई दूसरा व्यक्ति है. उन दोनों के बीच में किसी बात को लेकर बहस हो रही है. इस संबंध में मैं अभी जानकारी ली है. ये शायद यातायात थाने का आरक्षक हैं. पहले वीडियो कंफर्म हो जाए और लोग कन्फर्म हो जाए, पूरी घटना कन्फर्म हो जाए, फिर उसमें जैसे ही चीजें मालूम चलेंगी, उस पर हम कार्रवाई करेंगे.
Tags: Morena news, Mp news, Viral video
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 16:57 IST