मुंबई. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत उम्मीद से ज्यादा है. पेशे से बैंकर और गायिका अमृता ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, “जीत का तो अंदाजा था, लेकिन यह उम्मीद से बढ़कर मिली शानदार जीत है. मैं बहुत खुश हूं.”
यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने पति को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहेंगी, अमृता ने कहा, “पार्टी फैसला करेगी, महायुति फैसला करेगी. जिस नेता को सभी चुनेंगे, वह महाराष्ट्र के लिए अच्छा होगा.” उन्होंने कहा, “सभी ने अपना बेहतरीन प्रयास किया. अब अगला फैसला (कौन मुख्यमंत्री होगा) हमारे शीर्ष नेताओं और (भाजपा) संसदीय बोर्ड को करना है.”
महायुति के सत्ता की ओर अग्रसर होने के बीच शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने आरोप लगाया कि इसमें एक “बड़ी साजिश” है और कुछ “गड़बड़” है. राउत के बयान के बारे में पूछे जाने पर अमृता ने कहा, “आज अच्छा दिन है, बुरी बात क्यों कही जाए.”
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले सप्ताह कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर उनकी पत्नी के बारे में आलोचनात्मक टिप्पणी करने को लेकर निशाना साधा था. फडणवीस ने यह भी कहा था कि उनकी पत्नी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वालों को शर्म आनी चाहिए और उन्हें “चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए.”
कन्हैया कुमार ने इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए अमृता फडणवीस पर टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया था. कुमार ने नागपुर में कहा था, “ऐसा नहीं हो सकता कि धर्म बचाने की जिम्मेदारी हमारी हो और उपमुख्यमंत्री की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हों. सबको मिलकर धर्म बचाना होगा.”
दूसरी ओर, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने शनिवार को विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत गठबंधन महायुति के जीत ओर बढ़ने के बीच मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर किसी विवाद से इनकार किया और कहा कि महायुति के नेता इस बारे में फैसला करेंगे.
Tags: BJP, Devendra Fadnavis, Maharashtra Elections
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 19:05 IST