गोपालगंज. बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोपालगंज के किसान भवन के पास से पूर्वी चंपारण के 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यह बड़ी सफलता मिली है. ये लोग डकैती की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा, सात चाकू, चार गोली, दो कार और विभिन्न बैंकों के छह एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. नगर थाने की पुलिस को भितभेरवा के किसान भवन के पास की गयी छापेमारी में सफलता मिली है.
पुलिस के मुताबिक ये सभी अपराधी डकैती की योजना बनाने पहुंचे हुए थे. पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके मंसूबे को नाकाम कर दिया है. गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा गोपालगंज के अलावा सीवान, चंपारण सहित अन्य जिलों में बैंक के आसपास लोगों को झांसे में लेकर कागज का बंडल थमाकर ठगी करने का धंधा भी करते थे. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से बरामद किये 10 मोबाइल की जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसान भवन के पास शुक्रवार की रात में अपराध की योजना बना रहे हैं.
पूछताछ में गिरोह का हुआ पर्दाफाश, सबको भेजा जेल
सूचना मिलने के बाद नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान मोहन साह को गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ के आधार पर गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी सुरक्षा के बीच भी अपराधियों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया.
अरेस्ट हुए अपराधी, पुलिस खंगाल रही कुंडली
गिरफ्तार अपराधियों में पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र के चांद परसा निवासी मोहन साह, मंजेश कुमार, दीनानाथ कुमार, विशाल कुमार, टुनटुन महतो, राम सिंह, सुभाष कुमार, मधुबन थाने के चौहनिया निवासी गूंजन सिंह, डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के पान पुरवा निवासी कृष्णा सहनी शामिल हैं. अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस खंगाल रही है.
डकैती डालते थे, कई हथियार भी बरामद
पुलिस का कहना है कि ये अंतर जिला गिरोह के अपराधी हैं, जो डकैती की वारदात को भी अंजाम देते थे. इनके पास से हथियार और चाकू कहां से आया, किन-किन अपराध में इनकी संलिप्तता है, पुलिस इन तमाम बिंदुओं पर जांच कर गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, इस कार्रवाई से पुलिस ने राहत की सांस ली है. हाल के दिनों में महिला समेत कई लोगों को अपराधियों ने कागज का बंडल थमा कर पैसे की ठगी कर ली थी.
Tags: Big crime, Bihar transgression news, Crime Branch, Crime News, Gopalganj news, Gopalganj Police
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 22:29 IST