बोटाद: किसान भाइयों और बहनों, गुजरात में किसानों के लिए एक नई सुविधा शुरू की गई है – किसान रजिस्ट्रेशन. इस सिस्टम के तहत हर किसान के लिए एक यूनिक Farmer ID तैयार की जाएगी. किसान Agritech पोर्टल पर जाकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. पर क्या आप जानते हैं, इस ID से किसानों को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं? कई किसान इस बारे में अनजान हैं. तो चलिए, बोटाद जिले के कृषि अधिकारी उमेशभाई पटेल से जानते हैं.
Farmer ID के रजिस्ट्रेशन के फायदे
बोटाद जिले के कृषि अधिकारी उमेशभाई पटेल ने बताया, “हमारे बोटाद जिले में करीब 87,000 किसान हैं. इन सभी किसानों का Farmer ID रजिस्ट्रेशन चल रहा है. गांव स्तर पर VCE के माध्यम से यह काम जोर-शोर से चल रहा है. पीएम किसान योजना के तहत सभी लाभार्थी किसानों से निवेदन है कि गांव स्तर पर VCE से संपर्क करके Farmer ID का रजिस्ट्रेशन पूरा करवा लें. इसके लिए मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी है, साथ ही आधार कार्ड और स्वामित्व प्रमाण की कॉपी भी साथ में होनी चाहिए. किसान भाई खुद भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.”
Farmer ID के फायदे
उमेशभाई पटेल ने बताया, “Farmer ID मिलने से किसानों को बहुत सारे लाभ मिलेंगे. जो किसान इस ID के साथ रजिस्टर होंगे, उन्हें PM Kisan Yojana के तहत लाभ मिलता रहेगा. अगर रजिस्ट्रेशन नहीं होता, तो यह लाभ रुक सकता है. इसके अलावा, बाजार में समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए भी यह ID जरूरी है. कई कृषि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी यह ID होना जरूरी है.”
PM Kisan Yojana के लाभार्थी किसानों से अपील की गई है कि वे 25 नवंबर से पहले अपने गांव के VCE से संपर्क करके रजिस्ट्रेशन करवा लें. किसान भाई अपने मोबाइल से भी Farmer ID का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 14:57 IST