चित्रकूट: यूपी का चित्रकूट क्षेत्र हमेशा से खेती-किसानी के मामले में पिछड़ा हुआ माना जाता रहा है. यहां के किसान जो पहले अपनी मेहनत से अन्न उगाते थे, अब खेती को घाटे का सौदा मानने लगे हैं. वही आर्थिक संकट और खेती में होने वाले नुकसान के कारण कई किसान कृषि छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं. लेकिन अब इस कठिनाई से उबरने के लिए चित्रकूट के किसानों को मदद दी जा रही है. जिला उद्यान विभाग द्वारा किसानों को मसाला खेती के लिए उन्नत बीजों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है.
जिला उद्यान अधिकारी ने दी जानकारी
जिला उद्यान अधिकारी चित्रकूट, प्रतिभा पांडे ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकूट जिले के किसानों के लिए मसाला खेती उनकी आय दुगनी करने का अच्छा जरिया हो सकती है. मसालों की खेती न केवल कम लागत में अच्छी आय का स्रोत हो सकती है, बल्कि इससे किसानों को कई अन्य लाभ भी हो सकते हैं. मसाला खेती जैसे लहसुन, लौकी, टमाटर, शाकभाजी, करेला, पत्तागोभी जैसी फसलों की उपज को बाजार में अच्छा मूल्य मिलता है, जो किसानों की आय को दोगुना करने में मदद कर सकता है.
ये बीज मिलेंगे निशुल्क
उन्होंने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि इन बीजों में विशेष रूप से लहसुन के साथ शाकभाजी बीज लौकी, तरोई, करेला, पत्ता गोभी, फूल गोभी, टमाटर के बीज शामिल हैं, जो उन्नत खेती के लिए उपयुक्त माने जाते हैं. अगर किसान इन बीजों को लेना चाहते हैं तो इसके लिए किसानों को अपनी खतौनी, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड, फोटो और मोबाइल नंबर सहित कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन करना होगा. सभी दस्तावेजों के साथ वे उन्नत किस्म के बीज जिला उद्यान अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं.
ये दस्तावेज होंगे जरूरी
किसान अगर इन बीजों का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें सबसे पहले अपने दस्तावेजों की छायाप्रति लेकर कार्यालय में जमा करनी होगी. जरूरी दस्तावेजों में खतौनी, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड, फोटो और एक सक्रिय मोबाइल नंबर शामिल है. इसके बाद किसान जिला उद्यान अधिकारी के कैम्प कार्यालय जोकि कचेहरी परिसर चित्रकूट में स्थित है पर जाकर बीज प्राप्त कर सकते हैं.
Tags: Agriculture, Chitrakoot News, Local18, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 15:22 IST