किसानों ने एसडीएम ऑफिस पर हंगामा, उग्र आंदोलन की चेतावनी! जानें क्या है मामला

3 hours ago 1

X

एसडीएम

एसडीएम कार्यालय के सामने किसान

Farmer Protest: कटंगी में किसानों ने 22 नवंबर को एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया, क्योंकि धान खरीदी केंद्रों को ...अधिक पढ़ें

  • Editor picture

कटंगी. कटंगी के एसडीएम कार्यालय के सामने किसानों ने 22 नवंबर को प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की. दरअसल, दो दिसंबर को धान खरीदी केंद्रों पर खरीदी शुरू होने वाली है. ऐसे में कुछ गांवों के खरीदी केंद्रों को विस्थापित किया गया है. इससे किसान खासा नाराज हैं. ऐसे में किसानों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और तहसीलदार को एसडीएम के नाम से ज्ञापन सौंपा.

दो धान खरीदी केंद्र अब नंदलेसरा में शामिल
किसानों ने Local 18 को बताया कि पहले धान खरीदी केंद्र सिरपुर में चार गांव आते थे. इनमें आगरी, लखनवाड़ा, वरूड़ और सिरपुर शामिल है. वहीं भजियापार केंद्र में पांच गांव आते थे. इसमें चिरचिरा, टेकाड़ी, जरखीड़, भजियापार और घुनाड़ी शामिल है. अब नए सरकारी आदेश के मुताबिक 22 नवंबर से धान खरीद केंद्र नंदलेसरा में शामिल हुए है. किसान इस फैसलों से नाराज है.

सिरपुर और भजियापार में केंद्र रहने देने की मांग
इन गावों के सैंकड़ों किसान धान खरीदी केंद्र सिरपुर और भजियापार को यथावत रखना चाहते हैं. ऐसे में इन किसानों एसडीएम कार्यालय पंहुचकर एसडीएम कार्यालय का बाहर जमकर हंगामा किया और आखिर में तहसीलदार को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर चले गए. वहीं, समतपुरी सरपंच के नेतृत्व में किसानों ने भी एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. पहले कई सालों तक समतपुरी में धान खरीदी केंद्र रहा लेकिन बीते दो सालों से समतपुरी के किसानों को धान बेचने के लिए धान खरीदी केंद्र चिकमारा जाना पड़ रहा है.

धान खरीदी केंद्र बदले तो किसानों को भारी दिक्कत
किसानों ने Local 18 को बताया कि खरीदी केंद्र बदले जाने से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. किसानों की गांव की दूरी धान खरीदी केंद्र से लगभग 20 से 25 किलोमीटर है. ऐसे में किसानों प्रति बोरों के हिसाब कार्टिंग चार्ज भी बढ़ जाएगा, जिससे किसानों का खर्च और बढ़ जाएगा. वहीं धान खरीदी केंद्र में ज्यादा भीड़ हो जाने से उनके माल की तुलाई में समय लगेगा. साथ ही वहां रखरखाव में समस्या आएगी. सिरपुर के किसान सौरभ ठाकरे ने बताया कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई, तो वह 9 गांवों के किसानों के साथ उग्र आंदोलन करेंगे.

दो दिसंबर से शुरू हो रही धान खरीदी
बालाघाट एक प्रमुख धान उत्पादक जिला है. ऐसे में यहां पर रिकॉर्ड धान खरीदी होती है. वहीं, इस साल न्यूनतम सर्मथन मूल्य पर धान खरीदी दो दिसंबर से शुरू हो रही है. इस सत्र की धान खरीदी की सीमा 10 जनवरी तक तय की गई है.
Edited By- Anand Pandey

Tags: Crop MSP, Farmer Protest, Local18, Madhya pradesh news

FIRST PUBLISHED :

November 23, 2024, 13:43 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article