कुंदरकी उपचुनाव रिजल्ट 2024: समाजवादी पार्टी ने काउंटिंग का किया बहिष्कार, नहीं पहुंचा कोई एजेंट, चुनाव रद्द करने की मांग
/
/
/
कुंदरकी उपचुनाव रिजल्ट 2024: समाजवादी पार्टी ने काउंटिंग का किया बहिष्कार, नहीं पहुंचा कोई एजेंट, चुनाव रद्द करने की मांग
हाइलाइट्स
समाजवादी पार्टी ने कुंदरकी उपचुनाव में मतगणना का किया बहिष्कार समाजवादी पार्टी का कोई भी एजेंट मतगणना स्थल पर नहीं पहुंचा सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने चुनाव रद्द कर पुनर्मतदान की मांग की
मुरादाबाद. मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती देर से शुरू हो सकी क्योंकि, समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव में गड़बड़ी और धांधली का आरोप लगाते हुए मतगणना का बहिष्कार कर दिया. समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग को पात्र लिखकर चुनाव रद्द करने और फिर से मतदान कराने की मांग की है. मतदान की गिनती सुबह 8 बजे से होनी थी, लेकिन समाजवादी पार्टी का कोई एजेंट मतगणना स्थल नहीं पहुंचा, जिसकी वजह से काउंटिंग देर से शुरू हुई.
समाजवादी पार्टी एक प्रत्याशी हाजी रिजवान ने निर्वाचन आयोग को पात्र लिखकर कहा है कि कुंदरकी सीट पर लोकतंत्र की जगह राजतंत्र के तहत मतदान हुआ. पत्र में आगे कहा गया है कि स्वतंत्र भारत में अपने मत का हक कहने वाली सरकार का दूसरा चेहरा सामने आया. लोग नजरबन्द कर दिए गए. इस उपचुनाव में सिर्फ एक वर्ग को मतदान करने का मौका मिला. दूसरे वर्ग के लोगों पर प्रशासन ने लाठी-डंडे बरसाने और उन्हें प्रताड़ित करने का काम किया है. इसलिए सपा प्रत्याशी होने नाते मैं मतगणना का बहिष्कार करता हूं और चुनाव रद्द करने की मांग करता हूं.
यह भी पढ़ें: मुस्लिम बाहुल्य सीसामऊ सीट पर इस बार खिलेगा कमल, या कायम रहेगा सोलंकी परिवार का दबदबा
अर्धसैनिक बालों की निगरानी में फिर से हो मतदान
सपा प्रत्याशी की तरफ से मांग की गई है कि कुंदरकी सीट पर चुनाव रद्द कर फिर से मतदान कराया जाये। हाजी रिजवान की मांग है कि मतदान यूपी पुलिस की निगरानी में न करवाकर अर्धसैनिक बालों की मौजूदगी में करवाया जाए. गौरतलब है कि 20 नवंबर को मतदान के दौरान कई ऐसी तस्वीरें सामने आई थी, जहां लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो रहा था. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तो एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें एक एसएचओ हाथ में पिस्टल लहराता दिख रहा था. समाजवादी पार्टी का आरोप था कि पिस्टल के बल पर मुस्लिमों को मतदान से रोका जा रहा है. हालांकि बाद पुलिस अधीक्षक की तरफ से स्पष्टीकरण भी आया था कि अधूरा वीडियो शेयर किया गया है. विडोम में पुलिस पत्थरबाजी कर रहे लोगों से मोर्चा ले रही थी. बाद में पत्थरबाजों ने महिलाओं को आगे कर दिया.
Tags: Akhilesh yadav, Assembly by election, Samajwadi party
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 08:50 IST