/
/
/
Kundarki Election Result 2024: कुंदरकी में तुर्क मुसलमानों ने निकाली साइकिल की हवा? मुस्लिम बाहुल सीट पर बीजेपी आगे
हाइलाइट्स
कुंदरकी उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी का बड़ा उलटफेर शुरूआती रुझान में ही बीजेपी प्रत्याशी ने बनाई बढ़त सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान बढ़त बनाने के बाद पिछड़े
Kundarki Election Result 2024: मुरादाबाद की मुस्लिम बाहुल कुंदरकी सीट पर बीजेपी के ठाकुर उम्मीदवार का दांव काम करता दिख रहा है. कुंदरकी विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में मतगणना जारी है. शुरूआती गिनती में बीजेपी के रामवीर सिंह ठाकुर ने समाजवादी पार्टी के हाजी रिजवान पर लगातार बढ़त बनाये हुए हैं. कहा जा रहा है कि इस सीट पर बीजेपी ने मुस्लिम वोटरों में सेंधमारी की है. खासकर तुर्क मुसलमानों का वोट बीजेपी के खाते में जाता दिख रहा है. यही वजह है कि दूसरे राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी 10 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.
गौरतलब है कि कुंदरकी सीट पर 64 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है. इस बार उपचुनाव में यहां 12 उम्मीदवार मैदान में थे. 12 में से 11 उम्मीदवार मुसलमान थे. यही वजह था कि बीजेपी की तरफ से ठाकुर उम्मीदवार को मैदान में उतारा गया. बीजेपी को उम्मीद थी कि अगर इतनी बड़ी संख्या में मुस्लिम प्रत्याशी के मैदान में होने से अल्पसंख्यक वोट में बिखराव होने की सम्भावना है. इसके अलावा उपचुनाव में प्रचार के दौरान बीजेपी की तरफ से तुर्क मुसलमानों का भी मुद्दा उठाया गया था. प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी ने तुर्क मुसलमानों को साधा था, जिसका असर शुरूआती रुझानों में भी देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: फूलपुर सीट पर बीजेपी की लगेगी हैट्रिक या दौड़ेगी साइकिल, जानिए क्या है ताजा रुझान
उपचुनाव में सबसे ज्यादा वोटिंग कुंदरकी सीट पर
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान में सबसे ज्यादा वोटिंग कुंदरकी सीट पर ही हुई थी. यहां लगभग 58 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. लेकिन इस सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का पिछड़ना उसके लिए असहज करने वाली स्थिति है. क्योंकि मुस्लिम बाहुल्य इस सीट से बीजेपी को बढ़त यह दर्शाती है कि मुसलमानों के लिए बीजेपी अब अछूत नहीं रही.
कुंदरकी सीट क्यों है अहम
कुंदरकी सीट इसलिए भी काफी अहम है क्योंकि यहां मुस्लिम बहुसंख्यक है. अगर बीजेपी यह सीट जीतने में कामयाब होती है तो प्रदेश ही नहीं पूरे देश में यह संदेश जाएगा की अखिलेश यादव का पीडीए फार्मूला फेल रहा. यानी कि समाजवादी पार्टी न तो पछड़ा को एकजुट कर पाई और न ही दलित-अल्पसंख्यक को. यही नहीं बीजेपी इस मुद्दे को भी तूल देगी कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली जीत महज एक तुक्का थी. साथ ही साथ संविधान और आरक्षण को लेकर सपा और कांग्रेस ने भ्रम फैलाया था.
Tags: Assembly by election, Moradabad News
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 10:25 IST