हाईवे पर अलग-अलग वाहनों के लिए लेन भी अलग होते हैं.
Kullu News: कुल्लू मनाली में पर्यटकों के वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाया जाता है, जो हर एक पर्यटक को देना पड़ता है, चलिए आज ...अधिक पढ़ें
- News18 Jharkhand
- Last Updated : November 17, 2024, 09:29 IST
कुल्लू. पर्यटन नगरी मनाली में लाखों की संख्या में सैलानी पहुंचते है. ऐसे में यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के वाहनों के उत्पन्न हुए क्राबनफुटप्रिंट की भरपाई के लिए ग्रीन टैक्स लिया जाता है. एनजीटी के आदेशों के चलते ही प्रदेश में आने वाले पर्यटक वाहनों से यह taxation लिया जाता है. सभी पर्यटक गाड़ियों, बसों और टैक्सियों के लिए यह taxation चुकाना अनिवार्य होता है. यहां सैलानियों हरियाली से भरा वातावरण मिले, इसके लिए यह taxation लिया जाता है ऐसे में कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में भी पर्यटन विभाग द्वारा ग्रीन टैक्स बैरियर स्थापित किया गया है. जहां पर सैलानियों के वाहनों को टैक्स देना पड़ता है.
अक्टूबर माह तक 6 करोड़ इकट्ठा हुआ ग्रीन टैक्स
मनाली के आलूग्राउंड के पास ग्रीन टैक्स बैरियर स्थापित किया गया है. जहां पर पर्यटकों के वाहनों को ग्रीन टैक्स चुकाना पड़ता है. आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2024 से लेकर अक्टूबर 2024 के दौरान यहां 3,03,383 टूरिस्ट व्हीकल मनाली आए. जिससे पर्यटन विभाग को 6,23,76,676 का राजस्व मिला है. हालांकि अब नवंबर के महीने में भी फिर एक बार कुल्लू मनाली की ओर आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है. शुरुआती 2 हफ्तों में ही बड़ी संख्या में पर्यटकों के वाहन मनाली पहुंचे है.
ग्रीन टैक्स की आय के पर्यटकों के लिए दी जाएगी बेहतर सुविधा
जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनयना शर्मा ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा ग्रीन टैक्स से इकट्ठा की गई राशि का उपयोग मनाली को विकसित करने और इसे हरा-भरा बनाने व सैलानियों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए किया जाता है. ऐसे में मनाली में चल रहे पार्किंग के कार्य, बस स्टैंड के निर्माण , वॉकिंग ट्रेल्स और अन्य कार्यों में इन धनराशि को इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा हर महीने पर्यटकों की सुविधा के लिए रखे गए अतिरिक्त होम गार्ड्स, सफाई कर्मचारियों की आय भी इन्हीं ग्रीन टैक्स की आय के पूरी की जाती है.
फास्टैग से भी के सकते है ग्रीन टैक्स का भुगतान
पर्यटकों द्वारा ग्रीन taxation बैरियर पर अब फास्टैग के जरिए भी भुगतान किया जा सकता है. पर्यटन विभाग द्वारा ग्रीन taxation बैरियर पर फास्टैग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है. जिसे अब पर्यटकों को बैरियर पर टैक्स देने में आसानी हो सके.
Editor- Anuj Singh
Tags: Himachal pradesh news, Kullu Manali News, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 09:29 IST