![Shivraj Singh Chauhan](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
भोपाल: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे की हल्दी की रस्म पूरी हो गई है। खुद शिवराज ने अपने एक्स हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है और तस्वीरें भी शेयर की हैं। शिवराज ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'विवाह में हल्दी की रस्म का विशेष महत्व है। आज परिवार की सभी सौभाग्यवती मातृशक्ति एवं वरिष्ठ परिजनों ने बेटे कुणाल के आरोग्य, ऐश्वर्य और मंगलमय वैवाहिक जीवन हेतु विधिपूर्वक हल्दी लेपन की रस्म संपन्न की। हल्दी लेपन के उपरांत बुआ जी ने शुभ रक्षा सूत्र-कंगन डोरा-बांधकर आशीर्वाद प्रदान किया। समस्त कार्यक्रम मधुर संगीत, हर्षोल्लास और परिजनों की स्नेहमयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।'
कॉपी अपडेट हो रही है...