RAEO कृषि उपकरणों की जानकारी दे रहे है।
बालाघाट. जिले के किसानों के लिए एक खुशखबरी है. किसानों को नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन के तहत 50% अनुदान पर कृषि यंत्र मिल रहे हैं. महकेपार सेक्टर के कृषि विस्तार अधिकारी भूपेंद्र मासुरकर ने Local 18 बताया कि हैप्पी सीडर सहित 6 कृषि यंत्रों पर किसानों को अनुदान मिल रहा हैं. जानिए किस तरह किसान भाई इन यंत्रो के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
सबसे पहले जाने हैप्पी सीडर के बारे में
हैप्पी सीडर का इस्तेमाल खेत में पुरानी फसल को अवशेषों को बिना हटाए अगली फसल के लिए खेत को तैयार किया जा सकता है. हैप्पी सीडर डंठल सहित खेती के कचरे को खेत में मिलाकर खाद बनाने में मदद करता है. ऐसे में किसान भाईयों की खेती में लागत और मेहनत की बचत होती है.
अब जाने सुपर सीडर के बारे में
यह भी खेत में लगी पुरानी फसल के अवशेषों को हटाए बिना ही खेती के लिए भूमि को तैयार करता है. इसके साथ फसल के अवशेषों को पानी में गिला कर खाद बनाने में मदद करता है. इससे किसानों की कृषि लागत और मेहनत कम हो जाती है.
इसके अलावा इन कृषि यंत्रों पर भी मिल रहा डिस्काउंट
महकेपार सेक्टर के RAEO भूपेंद्र मासुरकर ने लोकल 18 को बताया कि इसके अलावा पंपसेट, पाईप लाइन सेट, स्प्रिंकलर सेट, ड्रिप सिस्टम, मिनी स्प्रिंकलर सेट पर 50% का डिस्काउंट मिल रहा है. हैप्पी सीडर, सुपर सीडर के अप्लाई करने की आखिरी तारीख 1 दिसंबर है. वहीं, बाकी यंत्रों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर तय की गई है.
योग्यता के बारे में भी जान ले
इस योजना का लाभ हर वर्ग के किसान को मिल रहा है. लेकिन अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जनजाति, छोटे और सीमांत किसानों को 50% का पूरा अनुदान मिल रहा है. वहीं, बड़े किसानों को 40% तक अनुदान यानी छूट मिल रही है.
ऑनलाइन कर सकते है अप्लाई
किसान भाई नजदीकी ऑनलाइन सेंटर में जाकर इन यंत्रों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आधार कार्ड, जमीन के पावती और जाति प्रमाण पत्र जरूरी दस्तावेज है.
Tags: Agriculture, Farmer story, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 18:50 IST