Last Updated:February 12, 2025, 18:48 IST
दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल के 'शीशमहल' की चर्चा चारों तरफ हो रही है. क्या इस बंगले में अब भारतीय जनता पार्टी का सीएम रहेगा या बन जाएगा दिल्ली का एक और 'भूतबंगला'?
![केजरीवाल का 'शीशमहल' क्या बन जाएगा 'भूतबंगला'... क्या होगा अगर बीजेपी का CM... केजरीवाल का 'शीशमहल' क्या बन जाएगा 'भूतबंगला'... क्या होगा अगर बीजेपी का CM...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/shishmahal-arvind-kejriwal-2025-02-8b53bf9a55e1121681adf0144c377ff0.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
क्या अरविंद केजरीवाल का 'शीशमहल' बन जाएगा अब भूतबंगला?
हाइलाइट्स
- बीजेपी का नया सीएम शीशमहल में नहीं रहेगा.
- शीशमहल को म्यूजियम या स्टेट गेस्ट हाउस बनाया जा सकता है.
- शीशमहल को भूतबंगला बनने से बचाने के उपाय किए जाएंगे.
नई दिल्ली. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का ‘शीशमहल’ क्या जमींदोज हो जाएगा? क्या बीजेपी के नए सीएम केजरीवाल वाले बंगले में ही रहेंगे? बीजेपी का सीएम अगर ‘शीशमहल’ में रहने नहीं गया तो क्या वह बंगला ‘भूतबंगला’ बन जाएगा? इस तरह के तमाम सवाल लोगों के मन में घूम रहे हैं. दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही सभी की जुबान पर केजरीवाल के शीशमहल में कौन रहेगा इसको लेकर चर्चा हो रही है. दिल्ली को अगले कुछ दिनों में नया सीएम मिलने वाला है. ऐसे में नए सीएम के शपथ ग्रहण के बाद उस बंगले की तलाश तेज हो जाएगी, जिस बंगले में मुख्यमंत्री रहेंगे. क्या बीजेपी का सीएम उसी शीशमहल में रहेगा, जिस बंगले में अरविंद केजरीवाल रहते थे? क्या बीजेपी भ्रष्टाचार के निशानी के तौर पर शीशमहल का मुद्दा जिंदा रखना चाहती है? या फिर शीशमहल पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ स्टाइल में ‘बुलडोजर एक्शन होगा?
सोशल मीडिया पर दिल्ली के शीशमहल को लेकर कई तरह की खबरें चल रही हैं. लेकिन, सच्चाई यह है कि अरविंद केजरीवाल जिस बंगले में रहते थे, वह कोई अवैध या गैरकानूनी तरीके से बना बंगला नहीं है. हां, तीन-चार मकान को तोड़कर जरूर बनाया गया है. ऐसे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर बुलडोजर चलाने की बात गलत है. बीजेपी नेताओं के बयान भी बता रहे हैं कि नया मुख्यमंत्री ‘शीशमहल’ में नहीं रहेगा. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आम आदमी पार्टी के शासनकाल में मुख्यमंत्री का आधिकारिक बंगला 6, फ्लैगस्टाफ रोड का लोक निर्माण विभाग क्या करेगी? सूत्र बता रहे हैं कि दिल्ली के इस शीशमहल का इस्तेमाल जरूर होगा. लेकिन, कौन इस्तेमाल करेगा यह नए सीएम तय करेंगे.
शीशमहल बनेगा क्या भूतबंगला?
दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस इमारत को कुछ समय के लिए म्यूजियम के तौर पर भी रखा जा सकता है. ताकि लोग आम आदमी से खास आदमी बनने तक के सफर को नजदीक से देख सकें. बीजेपी नेता बोल रहे हैं कि दिल्ली की जनता देखेगी कि कैसे दो कमरे के मकान में रहकर सेवा करने की बात करने वाला शख्स शीशमहल में रह रहा था. भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बोल चुके हैं कि बीजेपी का अगला मुख्यमंत्री शीशमहल में नहीं रहेगा. वहीं,अरविंद केजरीवाल को हराने वाले भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने भी शीशमहल में किसी क न रहने की बात कही है.
क्या होगा शीशमहल का?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 27 साल बाद जीत दर्ज की है. भाजपा ने चुनाव प्रचार में इस बार शीशमहल को लेकर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को जमकर घेरा था. इसको लेकर कई आरोप भी लगाए थे. जब अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री थे तो वो सीएम आवास में रहते थे. उन्होंने रेनोवेशन पर करोड़ों खर्च भी किए थे. इसके बाद से ही भाजपा ने सीएम आवास को शीशमहल नाम दिया था.
ऐसे में सरकार शीशमहल तोड़ेगी तो नहीं, लेकिन कुछ ऐसा रास्ता जरूर निकालेगी, यह बंगला भूतिया बंगला न बन पाए. क्योंकि, कहा जाता है कि जिस घर में कोई सालों तक नहीं रहता है उस बंगले में भूत-प्रेत का निवास हो जाता है. ऐसे में दिल्ली का मुख्यमंत्री आवास यानी ‘शीशमहल’ सिविल लाइंस के 6 प्लैगस्टाफ रोड भूत बंगला न बने इसके लिए कुछ दूसरा रास्ता निकाला जा रहा है. कहा जा रहा है कि अघर आईएएस और आईपीएस भी उस बंगले में रहने से इनकार करेंगे तो उसे स्टेट गेस्ट हाउस बनाया जाए ताकि वह बंगला भूत बंगला न बन पाए
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 18:48 IST