देहरादून : उत्तराखंड में केदारनाथ सीट पर 20 नवंबर को हुए उपचुनाव की मतगणना चल रही है. यहां भाजपा की आशा नौटियाल और कांग्रेस के मनोज रावत सहित कुल 6 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है. सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू हुई और दोपहर बाद दो-तीन बजे तक परिणाम आने की संभावना है. शुरुआती रुझान बीजेपी के पक्ष में हैं. यहां बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल बढ़त बनाए हुए है. यहां कांग्रेस की तरफ से मैदान में मनोज रावत पीछे हैं.
Uttarakhand Election Results LIVE Updates… उत्तराखंड चुनाव लाइव नतीजे
मतगणना स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कर्मियों की तैनाती की गयी है और बिना प्रवेश पत्र के किसी को वहां जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा मतगणना केंद्र के अंदर किसी को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी.
इस बार भी केदारनाथ सीट पर प्रमुख मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच है. नौटियाल और रावत, दोनों ही केदारनाथ विधानसभा का पूर्व में भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
वर्ष 2017 में केदारनाथ सीट से पहली बार विधायक बने 54 वर्षीय रावत को 2022 के विधानसभा चुनावों में तीसरे स्थान पर रहना पड़ा था. नौटियाल दो बार—2002 और 2007 में केदारनाथ सीट से विधायक रह चुकी हैं जबकि 2012 में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था. पचपन वर्षीय नौटियाल फिलहाल पार्टी की प्रदेश महिला मोर्चा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा रही हैं.
भाजपा विधायक शैलारानी रावत के निधन से रिक्त हुई सीट पर हुए उपचुनाव में दोनों ही दलों ने मतदाताओं द्वारा उनके पक्ष में मतदान का दावा किया है. लेकिन, किसका दावा सही साबित होगा, यह सबको पता चलेगा.
Tags: Assembly by election, Assembly bypoll, Kedarnath, Uttarakhand election, Uttarakhand predetermination 2024
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 10:03 IST