न्यूजीलैंड और इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच में आमने-सामने हैं। ये मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच का 28 नवंबर से आगाज हुआ था जिसमें पहले दिन न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 319 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 348 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में इंग्लैंड की बल्लेबाजी शानदार रही। इंग्लिश टीम ने पलटवार करते हुए हैरी ब्रूक की शानदार 171 रनों की पारी के दम पर 499 रनों का स्कोर खड़ा किया। ब्रूक के अलावा ऑली पोप ने 77 और बेन स्टोक्स ने 80 रनों का योगदान दिया।
तीसरे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी का आगाज बेहद खराह रहा। टीम ने 23 रन पर ही दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इसके बाद केन विलियमसन और रचिन रवींद्र ने मोर्चा संभालते हुए चायकाल तक टीम का स्कोर 62/2 रन के स्कोर तक ले गए। इस दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने नया इतिहास रच दिया।
केन विलियमसन ने छुआ ऐतिहासिक मुकाम
पहली पारी में 93 रनों की शानदार पारी खेलने वाले केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी क दौरान जैसे ही 26वां रन पूरा किया, वैसे ही उन्होंने टेस्ट में 9000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही विलियमसन 9000 टेस्ट रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले कोई भी कीवी बल्लेबाज इस आंकड़े को नहीं छू सका था। केन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 9 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 19वें बल्लेबाज बन गए हैं।