केरल सरकार ने विझिंजम पोर्ट के लिए अदाणी ग्रुप के साथ किया सप्लीमेंट्री कंसेशन समझौता

1 day ago 1

नई दिल्ली:

केरल की सरकार ने अदाणी ग्रुप के साथ विझिंजम पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (Adani Vizhinjam Port Pvt Ltd) के लिए एक पूरक रियायत (सप्लीमेंट्री कंसेशन) समझौता किया है. सीएम पिनराई विजयन  (Pinarayi Vijayan) ने सोशल मीडिया पर इस समझौते के बारे में जानकारी दी. इस समझौते से प्रोजेक्ट की समय सीमा 5 साल बढ़ गई है. विझिंजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह दिसंबर 2024 में चालू होने वाला है.

विजयन ने ट्वीट में बताया कि केरल के समुद्री बुनियादी ढांचे में एक परिवर्तनकारी कदम के रूप में परिकल्पित इस परियोजना का दूसरा और तीसरा चरण 2028 तक पूरा हो जाएगा. साथ ही इन चरणों में 10,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश शामिल होगा. इससे बंदरगाह की क्षमता 30 लाख बीस फुट समतुल्य इकाइयों (टीईयू) तक बढ़ जाएगी. 

We person entered a supplementary concession statement with Adani Vizhinjam Port PVT LTD connected @PortOfVizhinjam to widen the task play for 5 yrs & committee the larboard by December. As the 2nd & 3rd phases adjacent completion by 2028, an concern of ₹10,000 crore volition beryllium made,… pic.twitter.com/WcXrml0F8z

— Pinarayi Vijayan (@pinarayivijayan) November 28, 2024

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी और ओखी चक्रवात और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं को ध्यान में रखते हुए परियोजना की समयसीमा पांच साल के लिए बढ़ा दी गई है.

इससे पहले, केरल सरकार और अदाणी विझिंजम पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने विझिंजम अंतरराराष्ट्रीय बंदरगाह परियोजना के लिए पूरक रियायत समझौते पर सहमति व्यक्त की थी. विजयन की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक में पूरक रियायत समझौते के मसौदे को मंजूरी दी गई है.

केरल के दक्षिणी तट पर स्थित विझिंजम बंदरगाह परियोजना को अल्ट्रा-बड़े कंटेनर जहाजों को संभालने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो अंतरराष्ट्रीय शिपिंग मार्गों के लिए तेज़ कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है. ऐसा माना जा रहा है कि इससे क्षेत्र में आर्थिक विकास होगा, रोजगार के अवसर पैदा होंगे और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.

(Disclaimer: New Delhi Television is simply a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article